धौलपुर

एलपीजी सिलेंडर के लिए नहीं भागना पड़ेगा शहर, गांव में ही मिलेगी सुविधा

– जिले के 200 सीएससी पर शुरू हुई सेवा
– नए गैस सिलेंडर के लिए कर सकेंगे आवेदन
धौलपुर. रसोई गैस सिलेंडर खत्म होने पर ग्रामीणों को अब शहर की तरफ भागना नहीं पड़ेगा। उन्हें आस-पास के कॉमन सर्विस सेंटर यानि सीएससी पर ही गैस सिलेंडर मिल जाएगा।

धौलपुरJul 18, 2022 / 07:01 pm

Naresh

एलपीजी सिलेंडर के लिए नहीं भागना पड़ेगा शहर, गांव में ही मिलेगी सुविधा

एलपीजी सिलेंडर के लिए नहीं भागना पड़ेगा शहर, गांव में ही मिलेगी सुविधा
– जिले के 200 सीएससी पर शुरू हुई सेवा

– नए गैस सिलेंडर के लिए कर सकेंगे आवेदन

धौलपुर. रसोई गैस सिलेंडर खत्म होने पर ग्रामीणों को अब शहर की तरफ भागना नहीं पड़ेगा। उन्हें आस-पास के कॉमन सर्विस सेंटर यानि सीएससी पर ही गैस सिलेंडर मिल जाएगा। ग्रामीणों को गैस सिलेंडर लेने में आ रही दिक्कत को दूर करने के लिए यह योजना बनाई गई है। दरअसल ग्रामीण क्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडर की गाड़ी निर्धारित दिन या तिथि को जाती है। इससे पहले गैस सिलेंडर खत्म होने पर उपभोक्ता को संबंधित गैस एजेंसी से रसोई गैस सिलेंडर लाने के लिए शहर में आना पड़ता है। लेकिन अब कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से भी गैस सिलेंडर ले सकेगा। इससे उपभोक्ता को अचानक रसोई गैस सिलेंडर खत्म होने पर गैस एजेंसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।200 सेंटरों पर सेवा शुरूजिले में 880 सेंटर संचालित हैं। इनमें से अभी करीब 200 कॉमन सर्विस सेंटर पर सिलेंडर मिलने की सेवा शुरू कर दी गई है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सिलेंडर के लिए गैस एजेंसी तक की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। बुजुर्गों को घर पर मिलेगायूं तो रसोई गैस सिलेंडर के लिए के लिए उपभोक्ता को सीएससी पर आना पड़ेगा, लेकिन, बुजुर्गों को घर पर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में बुजुर्गों को सिलेंडर के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। नए गैस सिलेंडर के लिए कर सकेंगे आवेदनसीएससी पर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध होने के साथ नए गैस सिलेंडर के लिए आवेदन भी कर सेंगे। वहीं, रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग भी की जाएगी। गैस एजेंसी पर होने वाले प्रमुख कार्य सीएससी के माध्यम से ही किए जा सकेंगे।इनका कहना हैजिले में 200 सीएससी पर सिलेंडर मिलना शुरू हो गए हैं। ग्रामीणों को इससे काफी सुविधा होगी।- केसर खान, जिला प्रबंधक, सीएससी

Hindi News / Dholpur / एलपीजी सिलेंडर के लिए नहीं भागना पड़ेगा शहर, गांव में ही मिलेगी सुविधा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.