धौलपुर. जिले में लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित कराने के पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। जिले भर में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध बीते 24 घंटों में 396 कार्रवाई कर 77,800 रूपए का जुर्माना वसूला गया है और 210 वाहनों को भी जब्त किया गया है।
धौलपुर•May 14, 2021 / 04:05 pm•
Naresh
सख्ती बरकरार, नहीं सुधर रहे हालात, 24 घंटों में 396 कार्रवाई
Hindi News / Dholpur / सख्ती बरकरार, नहीं सुधर रहे हालात, 24 घंटों में 396 कार्रवाई