25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति की मौत से सदमे में आई पत्नी ने की खुदकुशी

कौलारी थाना क्षेत्र के गांव अंडउवापुरा में आमजन को झकझोरने वाली घटना सामने आई है, जहां पति की मौत से सदमे में आई महिला ने भी फंासी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। तीन दिन पहले ही मृतका के पति ने विषाक्त खा लिया और फिर डूबने से उसकी मौत हो गई थी।

2 min read
Google source verification
पति की मौत से सदमे में आई पत्नी ने की खुदकुशी Shocked by the death of her husband, the wife committed suicide

- कुछ घंटे पहले ही परिजन लौटे थे अस्थियां विसर्जन करके

- तीन दिन पहले पति की हो गई थी मौत

- कौलारी थाना क्षेत्र के गांव अंडउवापुरा की है घटना

dholpur. कौलारी थाना क्षेत्र के गांव अंडउवापुरा में आमजन को झकझोरने वाली घटना सामने आई है, जहां पति की मौत से सदमे में आई महिला ने भी फंासी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। तीन दिन पहले ही मृतका के पति ने विषाक्त खा लिया और फिर डूबने से उसकी मौत हो गई थी। घटना रविवार देर रात की है। मृतका के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। घटना से पहले परिजन गंगाजी में अस्थियां विसर्जन करके लौटे थे। परिजनों को घटना की जानकारी सोमवार सुबह हुई।

ग्रामीणों के अनुसार गांव अंडउवापुरा निवासी रामरज पुत्र रामचरन शराब का आदी था। गत 4 अप्रेल विषाक्त खा लिया और उसके बाद वह बड़ी नहर के पास बने गड्ढे में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। पति की मौत से सदमे में आई पत्नी बबली कुशवाह (23) ने बीती रात घर के बने कमरे में छत के कुन्दे से साड़ी से फंदा लगाकर कर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार परिजन रामरज कुशवाह की अस्थियों का गंगा जी में विसर्जन करने के बाद घर वापस देरी से लौटे थे। सभी थके हुए थे और वह सो गए। इस बीच वेबा मृतका पति रामरज की मौत के सदमे को नहीं झेल सकी और मौका पाकर घर पर फंदा कर लगाकर खुदकुशी ली। घटना की जानकारी सोमवार सुबह जागने पर परिजनों को हुई। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी बसई नवाब की मोर्चरी में रखवाया।

मासूम बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया

मृतका बबली की दो छोटी बच्चियां हैं। एक की उम्र करीब डेढ़ साल की है जो अभी ढंग से बोल भी नहीं पाती है। वहीं दूसरी बच्ची करीब 3 वर्ष की है। दोनों ही बच्चियां इधर-उधर टक टकी लगाकर देख रही थी, उन्हें मालूम ही नहीं था कि उनकी मां अब उन्हें छोड़ कर चली गई है। यह दृश्य देख रिश्तेदार व अन्य परिजने अपने आंसू नहीं रोक पाए। जानकारी के अनुसार मृतका करीब 5 माह की प्रेग्नेंट थी, वह भी इस संसार में आने से पहले मां के साथ हमेशा हमेशा के लिए सो गई।