इस पर मनियां पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सीओ खंडेलवाल के निर्देशन में पुलिस टीम ने गांव में खेतों पर बने एक मकान पर दबिश दी। यहां एक छह-साल साल की बालिका दुल्हन के वेश में मिली। पुलिस ने परिवार से पूछताछ की तो उन्होंने उसे अपनी रिश्तेदार बताया। सख्ती से पूछने पर उन्होंने बताया कि इस बालिका को बिचौला निवासी सुल्तान से साढ़े चार लाख रुपए में खरीदा है। 21 मई को इस बालिका की शादी विरजापुरा के भूपाल सिंह (38) से कराई गई है। इस पर पुलिस ने बालिका को दस्तयाब किया।
कच्चा तेल हुआ तेज, पेट्रोल-डीजल के दामों में आ सकती है तेजी
पुलिस पहुंची तो मोबाइल पर देख रही थी कार्टून
पुलिस जब घर में दबिश देने पहुंची तो बालिका के मेहंदी लगी हुई थी और उसे पायल व बिछिया पहनाई हुई थी। दबिश के वक्त मासूम मोबाइल पर कार्टून देख रही थी। यह दृश्य देख पुलिसकर्मियों का हृदय भी विचलित हो उठा।
स्कूल बस में आग लगी, 25 छात्राओं को बस से सकुशल निकाला
मानव तस्करी समेत कई मामले
सीओ खंडेलवाल ने बताया कि इस संबंध में मानव तस्करी, बाल विवाह और पॉक्सो एक्ट में मामला पाया गया है। इस पर मनियां थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
हत्या के मामले में काटी है जेल
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि मानव तस्करी में संलिप्त परिवार मध्यप्रदेश में हत्या के मामले में जेल काट कर यहां आकर बसा है।
मानव तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
दीपक खंडेलवाल, सीओ मनियां