धौलपुर

Dholpur Crime: धौलपुर में RTO दस्ते ने सरेआम लोगों पर बरसाए लाठी-डंडे ! अब एक्शन में आया विभाग

पीड़ित कृष्ण मुरारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि अवैध वसूली की वीडियो बनाने के लिए वाहन रोका तो आरटीओ उड़नदस्ते के गार्डों ने लाठी-डंडे और लोहे के पाइप से मारपीट की।

धौलपुरDec 10, 2024 / 09:18 am

Rakesh Mishra

फाइल फोटो

Dholpur Crime News: परिवहन विभाग की सख्ती के बाद भी हाईवे पर ट्रकों से अवैध वसूली का खेल रुक नहीं रहा है। वसूली का विरोध करने पर आरटीओ दस्ते के गार्डों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर सरेआम लोगों पर लाठी डंडे चलाए हैं। घटना का वीडियो वायरल होने पर परिवहन विभाग ने धौलपुर आरटीओ से जांच कर रिपोर्ट मांगी है। वायरल वीडियो धौलपुर डीटीओ क्षेत्र का हैं, जहां सागरपाड़ा से लेकर बरैठा चौकी के बीच आए दिन अवैध वसूली के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि पत्रिका वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
घटना के कुछ दिन बाद पीड़ित यूपी के हाथरस जिले के सादाबाद निवासी कृष्ण मुरारी ने मनियां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि अवैध वसूली की वीडियो बनाने के लिए वाहन रोका तो आरटीओ उड़नदस्ते के गार्डों ने उसका और उसके रिश्तेदार का मोबाइल छीन लिया। इसके बाद गाड़ी से बाहर निकाल लाठी-डंडे और लोहे के पाइप से मारपीट की। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरटीओ इंस्पेक्टर नरोत्तम मीना मौजूद थे। गार्ड उन्हें पीटते हुए एक कमरे में ले गए और 3500 रुपए निकाल लिए।

शपथ-पत्र फिर भी निजी लोग रखते

परिवहन विभाग ने सभी आरटीओ उड़नदस्तों में निजी व्यक्तियों को रखने को गंभीरता से लिया है। इसे लेकर विभाग शपथ-पत्र भी ले चुका है। इसके बाद उड़नदस्तों में निजी व्यक्तियों को रखा जा रहा है। ट्रक ऑपरेटर्स के आरोप है कि बैराठा चौकी तक खुलेआम आरटीओ दस्ते की ओर से अवैध वसूली की जाती है। निजी व्यक्तियों की ओर से ट्रक चालकों से मारपीट तक की जाती है।
ट्रक को जांच के लिए रोका था, पीछे के कार सवारों ने आपत्ति की थी। इसी बात को लेकर उड़नदस्ता और लोग उलझ गए। विवाद बढ़ा तो मारपीट हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
  • एमपी मीणा, आरटीओ
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 2.70 करोड़ की हुई थी चोरी, फिर पुलिस ने किया AI का इस्तेमाल और ऐसे पकड़े गए शातिर

संबंधित विषय:

Hindi News / Dholpur / Dholpur Crime: धौलपुर में RTO दस्ते ने सरेआम लोगों पर बरसाए लाठी-डंडे ! अब एक्शन में आया विभाग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.