जिला क्रिकेट संघ के प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि विजयवाड़ा में 6 दिसंबर से विजय मर्चेंट ट्रॉफी नेशनल चैंपियनशिप शुरू होने जा रही हैं। जिसके लिए चयनित की गई 21 खिलाडिय़ों की टीम में कप्तान के तौर पर धौलपुर के रजत बघेला का चयन किया गया हैं। बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रजत बघेल के साथ धौलपुर के खिलाड़ी तरुण कुमार का भी राजस्थान अंडर 16 क्रिकेट टीम में चयन हुआ हैं। उन्होंने बताया कि टीम में धौलपुर के दो तेज गेंदबाजो को भी शामिल किया गया हैं बल्लेबाज तरुण कुमार और रजत बघेल के साथ बॉलर सुजल परमार और हर्ष सिंह राजस्थान अंडर 16 क्रिकेट टीम से खेलेंगे।
धौलपुर के चार खिलाडिय़ों के टीम में चयन होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने राजस्थान के पूर्व सचिव और वर्तमान जिला क्रिकेट संघ के सचिव सोमेंद्र तिवारी को बधाई दी। धौलपुर के चार खिलाडिय़ों के चयनित होने पर क्रिकेट प्रेमी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित वोहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र राणा, पंडित किशन चंद शर्मा, वोहरे रामअवतार शर्मा, सुनील राणा, वीरेंद्र जादौन, विनोद पाठक, नरेन्द्र मीना, अतुल भार्गव, जितेंद्र राजोरिया, नरेंद्र तोमर, फिरोज खान, पप्पन तिवारी, अजीत गुप्ता, दिलीप, संजय शर्मा, भावेन्द्र लाल संतानिया सहित अन्य खिलाडिय़ों ने हर्ष व्यक्त किया है।