धौलपुर

Rajasthan Weather : राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की ठंड, शीतलहर से कैसे करें बचाव, विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Rajasthan Severe Cold : राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ी रही है। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने जनता की सुरक्षा के लिए शीतलहर से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।

धौलपुरJan 03, 2025 / 07:07 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Severe Cold : राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ी रही है। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने अत्यधिक शीत के प्रकोप को देखते हुए शीतघात से जनसमुदाय के बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने बताया कि पाला, शीतलहर से बचाव, जन जागरूकता एवं आवश्यक प्रबंधन के लिए जिला एवं उपखण्ड स्तर पर विभागवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

राज्य सरकार की एडवाइजरी जारी

राज्य सरकार की जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि शीतलहर को देखते हुए सर्दियों के कपड़े पर्याप्त मात्रा में रखें, कपड़े की कई परतें पहनना भी लाभदायक रहता है। आपातकालीन आपूर्तियों के लिए सभी सामान तैयार रखें।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बनेगा विश्वविद्यालयों का कॉमन एक्ट, 20 जनवरी तक कमेटी देगी रिपोर्ट

शीतदंश के लक्षण जानें

शीतदंश के लक्षणों जैसे अंगुलियों, पैर की अंगुलियों, कानों की लोब और नाक की नोक पर सुन्नता, सफेदी या पीलेपन के प्रति सजग रहें। शीतदंश से प्रभावित हिस्से की मालिश न करें। इससे अधिक नुकसान हो सकता है। शीतदंश से प्रभावित शरीर के हिस्सों को गुनगुने पानी में डालें, कंपकंपी को नजरअंदाज न करें यह एक महत्वपूर्ण अग्रिम संकेत है कि शरीर गर्मी खो रहा है। कंपकंपी महसूस होने पर तुरंत घर लौटे।

शीतलहर के दौरान क्या करें

जितना संभव हो घर के अंदर रहें। ठंडी हवा से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें। अपने शरीर को सुखाकर रखें। यदि कपड़े गीले हो जाए तो उन्हें तुरन्त बदलें। इससे शरीर की ऊष्मा बनी रहेगी। मौसम की ताजा जानकारी के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें। नियमित रूप से गर्म पेय पिएं, बुजुर्गों और बच्चों का ख्याल रखें।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की बेटी अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुनी गई, कौन है पैरालंपिक शूटर मोना अग्रवाल, जानें

हाइपोथर्मिया के मामले में क्या करें

व्यक्ति को गर्म स्थान पर ले जाएं और कपड़े बदल दें। व्यक्ति के शरीर को सूखे कंबलों, कपड़ों, तौलियों या चादरों से गर्मी दें। शरीर के तापमान के बढ़ाने में मदद करने के लिए गर्म पेय पिलाएं, लेकिन मादक पेय न दें। जितनी जल्दी हो सके व्यक्ति को उचित चिकित्सा उपलब्ध कराएं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में नए जिलों में जिला परिषदों और पंचायत समिति के पुनर्गठन की तैयारियां तेज

Hindi News / Dholpur / Rajasthan Weather : राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की ठंड, शीतलहर से कैसे करें बचाव, विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.