धौलपुर

Good News: राजस्थान में इस रूट पर दौड़ेगी रोडवेज की 2 नई बस, लाखों लोगों को मिलेगी राहत

Rajasthan Roadways Bus: रोडवेज की 2 बस शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। अच्छी बात ये है कि यात्रियों को अब करौली तक जाना नहीं पड़ेगा।

धौलपुरNov 06, 2024 / 02:34 pm

Anil Prajapat

Dholpur news: सरमथुरा। राजस्थान रोडवेज ने सरमथुरा से जयपुर के लिए 2 नई बस सेवा शुरू की है। रोडवेज की 2 बस शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। इससे 20 से ज्यादा गांव-ढाणियों के एक लाख से ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी। ये बस सरमथुरा से रोजाना सुबह 5:30 और 7:15 बजे जयपुर के लिए रवाना होगी। ऐसे में जयपुर जाने के लिए न तो यात्री वाहनों का इंतजार करना पड़ेगा तथा ना हीं करौली तक भागना पड़ेगा।
समाजसेवी नरेश शर्मा ने बताया कि वैशाली नगर डिपो की दोनो बसें निर्धारित समय पर बौ. महावीर पेट्रोल पंप से सरमथुरा से वाया गंगापुर, कोथून होते हुए सुबह 05:30 बजे व 07:15 बजे रवाना होगी। वहीं, जयपुर से सरमथुरा के लिए सिंधी कैंप बस स्टैण्ड जयपुर से दोपहर 02 बजे व सायं 4 बजे रवाना होगी। भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मनोज गर्ग, समाजसेवी नरेश शर्मा, उद्योगपति सुरेश गर्ग, गिर्राज मित्तल ने चालक, परिचालक से संपर्क कर यात्रियों से स्थानीय बसों के माध्यम से यात्रा करने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें

इस मार्ग के लिए पहली बार चलेगी रोडवेज बस, खुशी से खिले ग्रामीणों के चेहरे

लोगों को अब जयपुर जाने में नहीं होगी परेशानी

आपको बता दें कि पहले रोडवेज की बस नहीं चलने के कारण लोगों को निजी वाहनों में यात्रा करनी पड़ती थी, लेकिन अब रोडवेज की बस शुरू हो जाने से उनकी परेशानी हल हो गई। जयपुर जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बसों में महिलाओं व वरिष्ठ जनो को किराए में छूट भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें

एशिया के सबसे बड़े कच्चे बांध पर 84 दिन से चल रही चादर, राजस्थान के 84 गांवों को जल्द मिलेगी खुशखबरी

यह भी पढ़ें

राजस्थान के 17 नए जिलों में से कितने होंगे रद्द? उपचुनाव बाद तस्वीर होगी साफ

संबंधित विषय:

Hindi News / Dholpur / Good News: राजस्थान में इस रूट पर दौड़ेगी रोडवेज की 2 नई बस, लाखों लोगों को मिलेगी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.