जिला परिवीक्षा एंव समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि बाड़ी में 3 हजार 292, बसेड़ी में 1 हजार 991, धौलपुर में 3 हजार 771, राजाखेड़ा में 3 हजार 70, सरमथुरा में 1 हजार 761, सैंपऊ में 3 हजार 211 लाभार्थी पेंशन सत्यापन से शेष रह गए हैं। उन्होंने बताया कि समाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी वार्षिक सत्यापन कराने के लिए ई-मित्र केन्द्र अथवा ई-मित्र कियोस्क बॉयोमैट्रिक के माध्यम सेए एन्ड्रॉइड मोबाईल ऐप जिसको यूआरएल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें