भारी बारिश के साथ करौली कैचमेंट एरिया से लगातार पानी की आवक की वजह से आंगई स्थित पार्वती बांध का जलस्तर एक बार फिर 223.35 मीटर पहुंच गया। ऐसे में गेज मेंटेन करने लिए आज 16 गेट खोलकर पानी की निकासी जारी है। पार्वती डेम के 16 गेट तीन तीन फीट खोलकर 774.368 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान तैनात है। बाड़ी-बसेड़ी और बाड़ी-सैंपऊ सड़क मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Monsoon: राजस्थान का एक और बांध छलकने को आतुर, बाणगंगा में 20 साल बाद आया पानी
नदी किनारे बसे गांवों में मंडराया खतरा
जानकारी के मुताबिक आज सुबह 10 बजे जेईएन सुशील कुमार के नेतृत्व में पार्वती डैम के 16 गेट खोले गए। ऐसे में सैंपऊ क्षेत्र से होकर गुजर रही पार्वती नदी में उफान आ गया है। तहसीलदार राहुल धाकड़ लगातार पार्वती नदी का दौरा कर रहे हैं और आसपास के गांवों में फोन से हालातो का जायजा ले रहे है। नदी किनारे बसे दर्जनों गांवों में पानी भर गया है। यहां करीब 50 से ज्यादा गांव नदी के किनारे पर है। ऐसे में बाढ़ का खतरा मंडराता जा रहा है। वहीं, पार्वती नदी के नए पुल पर भी खतरा मंडरा रहा है। यहां पुल के ऊपर तक पानी पहुंच गया है। यह भी पढ़ें