scriptबजरी माफिया के लिए बारिश बनी मुनाफे का सीजन, दाम बढ़ा कूट रहे चांदी | Rainfall has become a profitable season for gravel mafia, prices are rising and making money | Patrika News
धौलपुर

बजरी माफिया के लिए बारिश बनी मुनाफे का सीजन, दाम बढ़ा कूट रहे चांदी

बरसात में बजरी निकासी बंद हो जाती है। उधर, बजरी माफिया ने इसका फायदा उठाते हुए अवैध बजरी के दाम बढ़ा दिए हैं।

धौलपुरSep 03, 2024 / 11:30 am

Naresh

बजरी माफिया के लिए बारिश बनी मुनाफे का सीजन, दाम बढ़ा कूट रहे चांदी Rain becomes profit season for gravel mafia, prices of silver are increasing
– चंबल नदी में जलस्तर बढऩे से बजरी निकासी हो जाती है बंद

धौलपुर. चंबल नदी धौलपुर जिले के लिए पानी का बड़ा जल स्रोत है। साथ ही जिले में जितनी भी इमारतों का निर्माण होता है, वह चंबल बजरी के बिना अधूरी है। लेकिन इन दिनों चंबल बजरी उपलब्ध होना मुश्किल हो गया है। वजह चंबल नदी में प्रदेश के हाड़ौती और कोटा डैम से पानी छोडऩे पर पानी की आवक बढ़ जाती है। साथ ही बरसात में बजरी निकासी बंद हो जाती है। उधर, बजरी माफिया ने इसका फायदा उठाते हुए अवैध बजरी के दाम बढ़ा दिए हैं। वह अवैध बजरी सप्लाई कर जमकर चांदी कूट रहा है। बता दें कि शहर में प्रति ट्रेक्टर-ट्रॉली पहले 3 से 4 हजार रुपए में आ रही थी, उसके दाम अब 5 से 6 हजार पहुंच चुके हैं। जिले में अवैध बजरी परिवहन कार्य मुख्यतय ट्रेक्टर-ट्रॉली से होता है। उधरए पुलिस ने कुछ स्थानों पर अवैध बजरी भंडारण नष्ट कराए लेकिन माफिया पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा।
बीहड़ के गांवों में कर रखा स्टॉक

मानसूनी सीजन में हर साल चंबल का जलस्तर बढ़ता है। जुलाई, अगस्त और सितम्बर माह में चंबल बजरी निकासी प्रभावित होती है। इस स्थिति से बचने के लिए माफिया पहले ही अवैध बजरी का चंबल से लगे गांव और बीहड़ इलाके में चुनिंदा स्थानों पर बड़े सतर पर स्टॉक कर लेता है। ये स्टॉक सैकड़ों टनों में होता है। माफिया मुख्यतय धौलपुर शहर में कोतवाली थाना क्षेत्रए राजाखेड़ा के दिहौली, बाड़ी में सदर थाना इलाके में बजरी का स्टॉक करता है। इन्हीं स्थानों से माफिया दाम बढ़ाकर सप्लाई करता है।
जिले में इन स्थानों से निकल रही अवैध बजरी

जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड क्षेत्र में शंकरपुरा, कछियारा घाट, समौना टिढावली, गढ़ीजाफर एवं धौलपुर में तिर्घरा, घुरैया खेड़ा, मौरोली तथा बाड़ी उपखण्ड क्षेत्र में बसई डांग के नगर, रजई, सोने का गुर्जा, सेवरपाली घाट और सरमथुरा क्षेत्र में झिरी के आसपास से चंबल की प्रतिबंधित अवैध बजरी का निकासी हो रही है।
चंबल घडिय़ाल सेंचुरी के चलते रोक

बता दें कि जिले में चंबल नदी से सटा इलाका चंबल घडिय़ाल सेंचुरी अंतर्गत है। जलीय जीवों को संरक्षित करने के लिए यहां पर बजरी निकासी पूर्णतय प्रतिबंधित है। हालांंकि कई इलाके ऐसे हैंए जहां पर जलीय जीवों की आवाजाही नहीं है लेकिन इसके बाद भी वहां भी बजरी निकासी पर रोक लगा रखी है। राज्य सरकार की ओर से यहां बजरी उठाव का ठेका भी नहीं होता है। इसके चलते बजरी माफिया एक पैसा सरकार को दिए बिना लाखों रुपए बना रहा है।
एक हजार टन कराई थी बजरी नष्ट

पुलिस ने गत 20 जून में शहर के कोतवाली क्षेत्र में गुर्जर कॉलोनी में छापेमारी कर अवैध बजरी का बड़ा स्टॉक नष्ट कराया था। पुलिस ने करीब 1 हजार टन अवैध स्टॉक को नष्ट करवाया था। इसी तरह पुलिस जुलाई माह में 122 टन अवैध बजरी को जब्त किया था। लेकिन कार्रवाई का अवैध बजरी परिवहन पर खास असर नहीं दिख रहा।

Hindi News/ Dholpur / बजरी माफिया के लिए बारिश बनी मुनाफे का सीजन, दाम बढ़ा कूट रहे चांदी

ट्रेंडिंग वीडियो