
धौलपुर. आगरा रेल मंडल अब स्टेशनों पर सामान्य खिडक़ी पर टिकट लेने वालों की कतार कम करने के प्रयास में लगा है। डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधकअमन वर्मा ने निर्देशन में रेलवे प्रशासन ने मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अनारक्षित टिकट लेने के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया है। मण्डल के अधिकारी अब स्टेशनों पर जाकर यूटीएस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रियों को टिकट लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आपको बता दे कि इस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर स्टेशन से 20 किलोमीटर के दायरे में आसानी से अनारक्षित यात्रा एवं प्लेटफार्म टिकट ले सकते हैं जो कि पेपर लेस ऑप्शन में भी उपलब्ध होती है। इसके साथ ही उक्त एप्लीकेशन के वॉलेट के माध्यम से रिचार्ज पर टिकट 3 फीसदी बोनस मिलता है। इस सुविधा का उपयोग कर यात्री बिना लाइन लगाए, अत्यधिक सुविधाजनक तरीके से अनारक्षित यात्रा, सीजन एवं प्लेटफार्म टिकट बुक की जा सकती है। अब अधिकारी और रेलवे कर्मी यात्रियों के मोबाइल में उक्त एप्लीकेशन इंस्टॉल करवा कर उन्हें टिकट लेना बता रहे हैं।
डिजिटल इण्डिया का हिस्सा ऐप
भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेल की ओर से यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप लॉन्च की थी। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह भी सुनिश्चित करना कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना आसानी से टिकट खरीद सकें। यह चलते-फिरते टिकट खरीदने का एक सुविधाजनक तरीका है और तकनीक प्रेमी यात्रियों के बीच एक लोकप्रिय टिकटिंग मोड है।
मोबाइल ऐप के यह हैं लाभ
- आपका मोबाइल ही आपका टिकट है।- मोबाइल आफ लाइन मोड में होने पर भी टिकट दर्शाया जा सकता है।
- त्वरित टिकट बुक करें।- लम्बी कतार से बचें एवं समय की बचत करें।
- प्रारम्भिक स्टेशन से 30 मीटर तथा अधिकतम 20 किमी के दायरे में टिकट बुक- पेपर की बचत, गो पेपरलेस, गो कैशलेस ऐप से तनाव रहित टिकट बुक करें।
Published on:
16 Oct 2023 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
