धौलपुर

कोरोना से लड़ाई की तैयारी पूर्ण, जिला अस्पताल में 48 बैड तैयार

– जिला अस्पताल में बनाया रिजर्व वार्ड, बैड तक मिलेगी ऑक्सीजन सपोर्ट
– जिले में बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग जांच कराने के निर्देश

धौलपुरDec 25, 2023 / 05:54 pm

Naresh

कोरोना से लड़ाई की तैयारी पूर्ण, जिला अस्पताल में 48 बैड तैयार

धौलपुर. कोरोना से घबराएं नहीं, इस बार ओमिक्रान के सब वेरिएंट से संक्रमण फैल रहा है। इसमें बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में परेशानी और पेट दर्द की समस्या हो रही है। हालांकि जिले में अभी तक एक भी पाजिटिव केस सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए जिला अस्पताल के वार्ड में 48 ऑक्सीजन बैड तैयार करा दिए गए हैं। इसके अलावा सीएचसी बसेड़ी, कंचनपुर सहित आठ सीएचसी पर 15-15 बेड की व्यवस्था की गई है।
देश के अलग-अलग स्थानों पर कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में निर्देश दे दिए हंै। अब स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। सीएमएचओ डॉ.जयंती लाल मीणा ने बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग कर जांच कराने के निर्देश दिए हैं। बताया गया कि ओमिक्रान के सब वैरिएंट की संक्रामकता ज्यादा है। लेकिन घातकता प्रारंभिक जांच में कम मिल रही है। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर में कोविड को लेकर अस्पताल में 48 बैड रिर्जव में तैयार हैं। सभी बेड तक ऑक्सीजन की सुविधा है और आइसोलेशन वार्ड भी तैयार है। अस्पताल में लगे आक्सीजन प्लांट भी तैयार है। संदिग्धों की आरटीपीसीआर की जांच लैब में कराने के निर्देश भी दिए हैं। लेकिन अभी तक कोई भी पाजिटिव सामने नहीं आया है।
सीएचसी व पीएचसी पर भी बैड तैयार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर भी निर्देश मिलने के बाद तैयारी कर दी गई है। सीएचसी सरमथुरा, बसेड़ी, और कंचनपुर समेत आठ में 15-15 बेड तैयार है। वहीं सामान्य बेड सुरक्षित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मौसम में फैल रहे वायरल संक्रमण में भी मरीजों को बुखार आ रहा है। पेट दर्द के साथ ही शरीर में भी दर्द हो रहा है। वायरल संक्रमण और कोरोना के लक्षण लगभग एक जैसे हैं। जिले में आक्सीजन की पर्याप्तता परखने के लिए माकड्रिल कर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में 256 बैड तैयार है। वहीं पीएचसी में दो-दो बैड रिर्जव रखे गए हंै। जिससे जहां पर भी संक्रमित मरीज मिलता हैं तो उसको इलाज मिल सकें। कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से गाइड लाइन जारी कर दी गई है। नागरिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, मास्क का प्रयोग करें।
बढऩे कोरोना को लेकर दिशा-निर्देश मिले हैं। जिसके बाद से ही 48 बैड ऑक्सीजन सपोर्ट तैयार कर दिए हैं। जिससे कोई पाजिटिव मरीज अगर मिलता है तो उसके इलाज में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
– डॉ.समरवीर सिंह सिकरवार, पीएमओ, जिला अस्पताल धौलपुर

जिले की सभी सीएचसी व पीएचसी पर बैड को तैयार करा दिए हैं। जिससे अगर जिसे क्षेत्र में कोई संक्रमित मरीज मिलता है तो उसको इलाज तुरंत मिल सकेगा।
– डॉ.चेतराम मीणा, डिप्टी सीएमएचओ धौलपुर

Hindi News / Dholpur / कोरोना से लड़ाई की तैयारी पूर्ण, जिला अस्पताल में 48 बैड तैयार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.