dholpur. वनविभाग व पुलिस ने अवैध पत्थर व बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हाइड्रा को जब्त किया है। वही पुलिस ने 150 टन चंबल बजरी के स्टॉक को नष्ट किया है। पुलिस व वनविभाग की कार्रवाई से अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में हडकंप मच गया हैं। रेंजर बजरंग मीणा ने बताया कि उपवन संरक्षक वी चेतन कुमार के निर्देशन में अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को वनविभाग सरमथुरा की टीम ने रीझौनी वनखंड स्थित झिरी डाडा में कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में संलिप्त हाइड्रा को जब्त किया गया हैं। उन्होंने बताया कि वनभूमि पर अवैध खनन रोकने के लिए विभाग द्वारा रास्तों को अविरूद्ध करते हुए बंद किया गया है। विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ सप्ताह में दूसरी कार्रवाई की गई हैं। दो दिन पूर्व वनविभाग ने रीझौनी वनखंड में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध खनिज का परिवहन करते एक ट्रक को जब्त किया गया था। इस मौके पर वनपाल जितेन्द्र सिंह सहित वनकर्मी मौजूद थे।
-अवैध चम्बल बजरी के स्टॉक को किया नष्ट अवैध चंबल बजरी के खिलाफ पुलिस द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत सरमथुरा पुलिस ने करौली रोड पर स्थित पैट्रोल पम्प के पास स्थित गैंगसा में अवैध चंबल बजरी के स्टॉक को नष्ट किया हैं। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मुखविर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए गैंगसा में दो अलग-अलग स्थानों पर करीब 25 ट्रॉली बजरी को नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नष्ट की गई बजरी करीब 150 टन के आसपास थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अवैध बजरी स्टॉक के मालिक की तलाश व अनुसंधान जारी है। कार्रवाई में एएसआई अशोक सिंह, जसवन्त, भरोसीराम, बदनसिह व अवधेश मौजूद थे।