धौलपुर. तू डाल…डाल…तो…मैं…पात…पात की कहावत धौलपुर प्रशासन और बजरी माफियाओं के मध्य एकदम सटीक बैठ रही है। यहां कोतवाली थाना इलाके की हाउसिंग बोर्ड चौकी के सामने बजरी के ट्रेक्टर की चपेट में आने पर दो जनों की मौत के बाद एक बार फिर से पुलिस ने बजरी परिवहन रोकने के प्रयास शुरू कर दिए है।
धौलपुर•Jan 06, 2021 / 10:34 am•
Naresh
बजरी परिवहन रास्ते चिन्हित करने को पुलिस ने फिर संभाली कमान
Hindi News / Dholpur / बजरी परिवहन रास्ते चिन्हित करने को पुलिस ने फिर संभाली कमान