ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें अम्बरपुर वार्ड 4 निवासी कप्तान ने शिविर में पहुंचकर शिविर प्रभारी ईओ रतन सिंह से मिला। बताया कि वह अपने संयुक्त परिवार के साथ रहता था। कुछ माह पूर्व सभी भाई अलग अलग रहने लगे। उसने फीडर पर तैनात विद्युतकर्मी से अपने नए घर मे कनेक्शन के लिए कहा। उसने कहा कि कनेक्शन लेकर क्या करोगे, तार डाल लो और हर महीने कुछ राशि मुझे देते रहना। जिस पर उसने असमर्थता जताई। निरक्षर होने के बाद भी उसने खानापूर्ति कर 13 अप्रेल को निगम कार्यालय में फाइल जमा करवा दी। जिसके बाद भी कनेक्शन नहीं दिया।
करने जा रहे हैं Amarnath Yatra, तो जरूर जान लें यह काम की खबर, कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा
निगम के उच्चाधिकारियों को प्रकरण की जांच कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मामले को वह स्वयं देख रहे हैं। इसको लेकर अभियंता को बुलाकर जानकारी की जाएगी। अगर आरोप सही है तो कार्यवाई की जाएगी।
रतन सिंह, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका