धौलपुर. जिले में स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को अब मोबाइल पर उनका विद्युत खर्च का बिल आएगा। यह नवीन प्रक्रिया विद्युत निगम ने पिछले माह से ही शुरू कर दी थी और इस दफा स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल पर बिल का संदेश भेजा गया। लेकिन बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिलने पर वह निगम कार्यालय पहुंचे, जिस पर उन्हें बिल के मोबाइल पर भेजने की जानकारी हुई। उधर, विद्युत निगम कॉलोनी व मोहल्लों में प्रचार कर उपभोक्ताओं से अपना अधिकृत नम्बर फीड करवाने के लिए कह रहा है जिससे मोबाइल पर उन्हें बिल मिल सके। अभी भी करीब ३५० उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर फीड नहीं हो पाए हैं।
शहर में 19हजार घरेलू उपभोक्ता धौलपुर शहर में विद्युत निगम के करीब 19 हजार घरेलू उपभोक्ता हैं। इसके अलावा व्यवसासिक कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं की संख्या ३५०० हजार है। इसमें में सरकारी कार्यालय और पुलिस लाइन के क्वार्टर समेत अन्य कई उपभोक्ताओं के नम्बर फीड नहीं हो पाए हैं। निगम इन उपभोक्ताओं के नम्बर फीड करने में जुटा है। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि धौलपुर, राजाखेड़ा और बाड़ी के स्मार्ट मीटर विद्युत के ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने मोबाइल नम्बर फीड नहीं कराया है, वह विद्युत निगम कार्यालय या फिर ई-मित्र के जरिए नंबर अपने खाते में फीड करा सकते हैं।
विद्युत मित्र ऐप से भी कर सकते हैं बिल जमा उपभोक्ताओं के लिए विद्युत निगम ने काफी समय से विद्युत मित्र ऐप चला रखा है। स्मार्ट मोबाइल धारक उपभोक्ता उक्त ऐप डाउनलोड कर विद्युत बिल सीधे ऑनलाइन भर सकता है। इस ऐप ही उपभोक्ता को खर्च की यूनिट और राशि मिल जाती है। ऐप से बिल जमा कराने के बाद साथ शिकायत भी कर सकते हैं। साथ ही अपने स्मार्ट मीटर की गतिविधि भी पता सकते हैं।