14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे सर्विस लेन पर कब्जा, सडक़ पर ही खोल दीं वर्कशॉप

शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 (आगरा-मुंबई) पर गुलाब बाग चौराहे से वाटरवक्र्स की तरफ जा रही सर्विस लेन पर भारी वाहन और वैन, ऑटो चालकों को कब्जा है। सर्विस लेन पर आगे की तरफ भारी वाहनों की मरम्मत होने से ज्यादातर वाहन यहां सुबह से ही खड़े हो जाते हैं।

2 min read
Google source verification
हाइवे सर्विस लेन पर कब्जा, सडक़ पर ही खोल दीं वर्कशॉप

- गुलाब बाग चौराहे से वाटरवक्र्स की तरफ वाहनों का कब्जा

- वैन, ऑटो, डंपर और ट्रक खड़े रहते हैं दिनभर

- सामान्य ट्रेफिक को निकलने में आती है परेशानी

धौलपुर. शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 (आगरा-मुंबई) पर गुलाब बाग चौराहे से वाटरवक्र्स की तरफ जा रही सर्विस लेन पर भारी वाहन और वैन, ऑटो चालकों को कब्जा है। सर्विस लेन पर आगे की तरफ भारी वाहनों की मरम्मत होने से ज्यादातर वाहन यहां सुबह से ही खड़े हो जाते हैं। जिससे सर्विस लेन पर अन्य वाहनों को निकलने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेफिक प्वाइंट से कुछ आगे की तरफ सर्विस लेन पर वाहन मिस्त्री अपने वर्कशॉप चला रहे हैं। इस सडक़ पर दिनभर एक दर्जन भारी वाहन खड़े रहते हैं। जिससे वाटरवक्र्स की तरफ से अगर कोई वाहन आता है तो सामने वाला निकल नहीं पाता है। वहीं, ये भारी वाहन दिनभर यहां आड़े-तिरछे सडक़ पर खड़े होकर यातायात को बाधित कर रहे हैं। जबकि कुछ दूरी पर ही वाटरवक्र्स चौराहा है। खास बात ये है कि शहर के वाहन इस सर्विस लेन का उपयोग करते हैं, जिन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

टर्न लेते समय हादसे की आशंका

शहर के व्यस्त चौराहे में शुमार गुलाब से सर्विस लेने जरा आगे बढऩे पर पेट्रोल पंप की तरफ टर्न लेते समय यहां पर फ्लाईओवर के नीचे इन दिनों डग्गेमार वैन, ऑटो, टैम्पो और निजी वाहन चालक अपने वाहन खड़ा कर देते हैं। जिससे यहां टर्न ले रहे वाहन के लिए जरा सी जगह बच रही है। इससे यहां पर हादसे की आशंका बनी हुई है। यहां ट्रेफिक प्वाइंट के पीछे पार्क निर्माण का कार्य होने से अब डग्गेमार वैन यहां टर्न वाले स्थान पर खड़े हो रही हैं।

पुलिस कर सकती है वाहनों को जब्त

यातायात पुलिस कर्मी सर्विस लेन पर खड़े वाहनों के खिलाफ ज्यादा कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। पूर्व टीआई के दौरान यहां डग्गेमारों ने अड्डा बना रखा था लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं थी। ट्रेफिक पुलिस ने इस तरफ देखना ही बंद कर दिया था। आम वाहन चालकों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देने से चौराहे पर अनावश्यक रूप से वाहन खड़े हो रहे हैं। यह इलाका कोतवाली पुलिस के अंतर्गत आता है लेकिन वह भी इन पर कार्रवाई करने से बचती है। हनुमान जयंती के समय यहां पर अव्यवस्था होने पर एसडीएम डॉ.साधना शर्मा ने ट्रेफिक पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर दो दिन यह डग्गेमार वाहन इधर-उधर हो गए। अब फिर से खड़े होने लगे हैं।

सर्विस लेन से हुई थी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

शहर में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी के निर्देश पर एनएचएआई और नगर परिषद दस्ते ने करीब एक माह पहले अचानक गुलाब बाग चौराहे से राजाखेड़ा बाइपास तक सर्विस लेन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। यहां पर दुकानदारों की ओर से नालों पर किए कब्जे हटाए गए थे। लेकिन ग्वालियर की तरफ सर्विस लेन पर हो रहे कब्जों के खिलाफ एनएचएआई के ध्यान नहीं देने से वाहन चालक परेशान हैं।

- चौराहे से आगे की तरफ टर्न लेने की जगह पर वाहन खड़े हो रहे हैं तो उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी। सर्विस लेन पर खड़े वाहनों के खिलाफ थाना पुलिस कार्रवाई करने में सक्षम है। इसको लेकर एसडीएम धौलपुर को भी अवगत कराया है।

- आशुतोष चारण, ट्रेफिक इंचार्ज धौलपुर शहर