scriptगांव में खाना खाने गए थे माता-पिता, छोटे भाई-बहनों के साथ घर में अकेली थी लड़की, अचानक हो गई मौत | Minor girl student dies under suspicious circumstances in Dholpur | Patrika News
धौलपुर

गांव में खाना खाने गए थे माता-पिता, छोटे भाई-बहनों के साथ घर में अकेली थी लड़की, अचानक हो गई मौत

Dholpur News: छात्रा के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही परिजन घर पहुंचे। इसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

धौलपुरDec 16, 2024 / 02:37 pm

Rakesh Mishra

Student dies in Dholpur
धौलपुर में 12वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। नाबालिग छात्रा को लेकर उसके परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर शव मॉर्चुरी में रखवा दिया। जिसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया है।
मामला धौलपुर के कौलारी थाना क्षेत्र का है। छात्रा के परिजनों ने बताया कि उसके परिवार के लोग पड़ोस के गांव में खाना खाने गए थे। इस दौरान छात्रा घर पर अपने छोटे भाई बहनों के साथ अकेली थी। छात्रा के परिजन उसे पढ़ता हुआ छोड़कर गए थे। थोड़ी ही देर बाद उनकी दूसरी बेटी उनके पास पहुंची, जिसने छात्रा के बेहोश होने की जानकारी दी। छात्रा के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही परिजन अपने घर पहुंचे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

जहां से छात्रा को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां छात्रा को मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दी गई। छात्रा की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे थाने के एएसआई सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि नाबालिग छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद पीएमओ डॉक्टर विजय सिंह ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद छात्रा की मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Hindi News / Dholpur / गांव में खाना खाने गए थे माता-पिता, छोटे भाई-बहनों के साथ घर में अकेली थी लड़की, अचानक हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो