धौलपुर

ताबड़तोड़ फायरिंग कर ज्वैलर को लूटा

निहालगंज थाना इलाके के चौबदार मोहल्ले में बुधवार देर शाम हथियारों से लैस तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए एक ज्वैलर के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपित ज्वैलर से आभूषणों से भरा थैला लूट कर फरार हो गए। घटना के दौरान क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़ता से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाई।

धौलपुरMar 18, 2020 / 09:06 pm

Mahesh Gupta

ताबड़तोड़ फायरिंग कर ज्वैलर को लूटा

ताबड़तोड़ फायरिंग कर ज्वैलर को लूटा
-लाखों की कीमत के आभूषण का थैला ले एक हथियारबंद
-देर शाम निहालगंज थाना इलाके के चौबदार मोहल्ले की घटना
धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके के चौबदार मोहल्ले में बुधवार देर शाम हथियारों से लैस तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए एक ज्वैलर के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपित ज्वैलर से आभूषणों से भरा थैला लूट कर फरार हो गए। घटना के दौरान क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़ता से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाई।
पीडि़त ज्वैलर पवन पुत्र विचित्र वर्मा ने बताया कि वह सेंट्रल पार्क के समीप ज्वैलरी की दुकान चलाता है। बुधवार देर शाम करीब साढ़े 7 बजे दुकान बंद करके आभूषणों का थैला लेकर घर पहुंचा ही था, कि इस दौरान पीछे से बाइक सवार तीन युवक फायरिंग करते हुए उससे आभूषण से भरा थैला छीनने का प्रयास किया, इस दौरान ज्वैलर पवन अपने घर में घुस आए, पीछे से लूटरे भी घर में प्रवेश कर गए और आभूषण का थैला लेकर फरार हो गए। इस दौरान लूटेरों ने फायरिंग की वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई और स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में छुप गए। मौका पाकर आरोपित एक ही बाइक पर बैठकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों व पीडि़त से पूछताछ करते हुए आरोपितों को चिन्हित करने का प्रयास किया। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि वारदात करने वाले तीन युवकों में से दो युवकों ने मुंह पर नकाब लगा रखा था, जबकि एक युवक लाल कमीज पहने हुए था। पुलिस ने क्षेत्र ने नाकेबंदी लगाते हुए आरोपितों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन कोई भी जानकारी देर रात तक नहीं हो सकी है।
कुछ दिन पहले भी हुई थी ऐसी ही वारदात
घटना से करीब एक माह पूर्व भी ऐसी ही वारदात निहालगंज थाना क्षेत्र के संतर रोड पर हुई थी। इस दौरान लूटेरे ज्वैलर से करीब आठ लाख आभूषण व नकदी का थैला लेकर फरार हो गए थे। घटना के संबंध में पुलिस अभी कोई भी सुराग नहीं लगा सकी है। ऐसे में चौबदार मोहल्ले से घटना ने पुलिस को एक और चुनौती दे दी है।

Hindi News / Dholpur / ताबड़तोड़ फायरिंग कर ज्वैलर को लूटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.