धौलपुर

खोखा में से अवैध शराब की जब्त, आरोपित भाग निकले

सदर थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर एक लोहे के खोखा से अवैध शराब जब्त की है। जबकि दो आरोपित मौके से भाग निकले

धौलपुरJan 01, 2025 / 06:38 pm

Naresh

धौलपुर. सदर थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर एक लोहे के खोखा से अवैध शराब जब्त की है। जबकि दो आरोपित मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि सूचना मिली कि गांव बरेह मोरी में खोखा में रखकर अवैध शराब बेची जा रही है।
जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस को देख शराब बेचने वाले आरोपित पप्पू पुत्र बैजनाथ निवासी बरेहमोरी व आकाश ठाकुर पुत्र पप्पू निवासी बरेहमोरी मौके से भाग निकले। पुलिस ने लोहे के खोखा से अंग्रेजी शराब के 14 हाफ, अंग्रेजी शराब के 13 पव्वा, देशी शराब के 145 पव्वे, 48 बीयर और शराब बिक्री के 4060 रुपए जब्त किए हैं।

Hindi News / Dholpur / खोखा में से अवैध शराब की जब्त, आरोपित भाग निकले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.