धौलपुर

हॉकी सिक्स ए साइड में हुंडावाल हॉकी क्लब टीम विजेता

इंदिरा गांधी स्टेडियम पर चल रहे हॉकी सिक्स ए साइड का फाइनल मुकाबला हुण्डावाल हॉकी क्लब और मुरैना हॉकी क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें धौलपुर की हुण्डावाल हॉकी क्लब 3-1 से विजयी रही।

धौलपुरJan 07, 2025 / 06:34 pm

Naresh

– धौलपुर में खेलों का भविष्य स्वर्णिम: जिला कलक्टर
धौलपुर. इंदिरा गांधी स्टेडियम पर चल रहे हॉकी सिक्स ए साइड का फाइनल मुकाबला हुण्डावाल हॉकी क्लब और मुरैना हॉकी क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें धौलपुर की हुण्डावाल हॉकी क्लब 3-1 से विजयी रही। समापन समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा कि धौलपुर के खिलाड़ी संसाधनों के अभाव में भी अपना बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इसको देखकर कहा जा सकता है कि धौलपुर में खेलों के क्षेत्र में स्वर्णिम भविष्य छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही धौलपुर के खिलाडिय़ों के लिए मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। प्रयास है कि एक राष्ट्रीय स्तर का सभी खेलों के लिए खेल मैदान भी आपके लिए जल्दी तैयार हो। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह परमार ने कहा कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है इसलिए प्रयास निरंतर होते रहना चाहिए।
उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद विजय उदैनिया ने कहा कि ईमानदारी से की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती इसलिए खिलाडय़िों को सदैव सच्ची खेल भावना के साथ अपने खेल के प्रति वफादारी करनी चाहिए। इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बोहरा ने कहा कि तीन दिवसीय टूर्नामेंट में जिले के साथ बाहर से आए खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया। आने वाले समय में जिला हॉकी संघ इस प्रकार के और भी बड़े आयोजन जिले के खिलाडिय़ों के लिए कराएगा। समापन समारोह में पूर्व पार्षद शैलेंद्र यादव, संजीव राज सिंह, जाहिद कुरैशी व अकील अहमद ने भी विचार रखे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडय़िों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में कोषाध्यक्ष, संजीव सिंह, विजय दिवाकर, अजय बघेल, गुलफान खान, राजू ने अतिथियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया। मैच के मैन ऑफ द मैच उवेद रहे। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक भूपेंद्र राना, मोहम्मद जाकिर हुसैन, आदित्य, अंकित त्यागी, अंशुल, सूरज, अमन, शिवम, चिराग शर्मा व मुकेश त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित थे। अंत में सचिव रनवीर सिंह परमार ने आंगुन्तकों का आभार जताया। संचालन रंजीत दिवाकर एडवोकेट ने किया।
जिला कलक्टर ने भी दिखाए हाथ

समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने हॉकी की बेहतर ड्रेवलिंग करते हुए गोल किया गया। जिसे खिलाडिय़ों ने तालियां बजाकर सरहाया। हॉकी के नए फॉर्मेट फटाफट हॉकी 6ए साइड को देखने के लिए पूर्व खिलाडि़य़ों के साथ हॉकी प्रेमियों की भीड़ इंदिरा गांधी स्टेडियम पर देखने को मिली।

Hindi News / Dholpur / हॉकी सिक्स ए साइड में हुंडावाल हॉकी क्लब टीम विजेता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.