जिन पर अधिकृत पीठासीन अधिकारी प्रतिहस्ताक्षर करेंगे। शीतकालीन की अवधि में न्यायक्षेत्र में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीशों तथा विशिष्ट न्यायाधीशों के न्यायालयों में पेश होने वाले आवश्यक आवेदन पत्र समस्त आवश्यक कार्य जैसे रिमाण्ड आदि से संबंधित मामलों की सुनवाई एवं आवश्यक सिविल कार्य के निस्तारण के लिए 26 व 27 दिसंबर को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धौलपुर भीमसिंह मीणा एवं 30 व 31 दिसंबर को अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़ी आयुष गुप्ता को अधिकृत किया गया है।