scriptसरकार बेचेगी डीलरों के यहां से सस्ती चना दाल, मिलेगी राहत | Government will sell cheap gram dal from dealers, will get relief | Patrika News
धौलपुर

सरकार बेचेगी डीलरों के यहां से सस्ती चना दाल, मिलेगी राहत

– महंगाई के दौर में बन सकेगी दाल-रोटी

धौलपुरJul 22, 2024 / 06:51 pm

Naresh

सरकार बेचेगी डीलरों के यहां से सस्ती चना दाल, मिलेगी राहत Government will sell cheap gram dal from dealers, will get relief
– महंगाई के दौर में बन सकेगी दाल-रोटी

धौलपुर. सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण के लिए बजट के बाद अब कदम उठाने शुरू कर दिए है। जिससे अब दालों की बढ़ती कीमतों से परेशान आमजन को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जा रही भारत दाल योजना के तहत प्रदेश में भी राशन की दुकानों पर सस्ती दरों पर चना दाल उपलब्घ कराने में कदम उठाया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने बढ़ती दालों की कीमतों को स्थिर करने के लिए उपभोक्तओं को सस्ती दाल की उपलब्धता सुनिश्चत करने के लिए राशन दुकानों पर इसकी योजना शुरू कर दी है।
जिले में अब राशन की दुकानों पर चना की दाल उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाई है। इसके लिए राज्य सरकार ने डीलरों के यहां से दाल बिक्री करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ने एसओपी जारी की है। जिसके लिए जिला रसद अधिकारी से प्रस्ताव मांगा है। जिसके लिए जिले में सभी 462 राशन डीलरों को इस योजना के तहत उनके एरिया में कितने की जरूरत है इसके लिए विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिससे डीलरों के यहां से हर किसी को दाल मिल सकें। इस योजना से राशन दुकानों पर चना दाल के 1 किलो का पैकेट 60 रुपए प्रति किलो और 30 किलो का पैकेट 55 रुपए प्रति किलो की दर से आम लोगों को उपलब्ध होगी। जिससे इस बारिश में हरी सब्जियों की महंगाई के दौर में लोगों को सस्ती दाल मिल सके और वह दो वक्त की रोटी खा सकें। मानसून में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। इस लिए यह योजना सरकार ने शुरू की है।
डीलरों को मिलेगा फायदा

सरकार की ओर से दाल पैकेट उपलब्ध कराने की घोषणा से धौलपुर में विभाग के अधिकृत 462 राशन डीलरों में भी खुशी है। इस बिक्री से इनको प्रति पैकेट कमीशन के रूप से आर्थिक लाभ होगा। वहीं गरीब उपभोक्ताओं को महंगाई के दौर में सस्ती दाल खाने को मिल सकेगी। जिसके लिए सभी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बाजार में महंगी दाल

बारिश के दौरान बाजार में चना की दाल आसमान छू रही है। जिससे हर कोई नहीं खरीद सकता है। मंगलवार को बाजार की दुकानों पर चना की दाल 80 रुपए किलो बिक्री हो रही थी। वहीं हरी सब्जी भी महंगाई का जोर पकड़े हुए है। जिससे वह भी घर की रसोई से दूर हो रही है। लेकिन अब राशन डीलरों के यहां पर चना की दाल 60 रुपए प्रति किलो मिलेंगी, जिससे लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी।
राशन डीलरों के यहां पर अब चना की दाल भी मिलेंगी। इसके लिए सभी डीलरों से उनके यहां की डिमांड मांगी है। जिससे सभी डीलरों के यहां पर उनकी जरूतर के अनुसार दाल का स्टाक भेजा जा सके।
– राहुल राज जादौन, जिला रसद अधिकारी धौलपुर

Hindi News/ Dholpur / सरकार बेचेगी डीलरों के यहां से सस्ती चना दाल, मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो