धौलपुर

खुशखबरी: अब आपकी बिटिया पैदल नहीं जाएगी स्कूल, साईकिल मिलते ही खिले चेहरे

सरकारी स्कूल कक्षा नवमी में नियमित अध्ययनरत बालिकाओं का नि:शुल्क साइकिल का सपना पूरा हो गया है। आधा सत्र बीतने के बाद ही सही आखिर राज्य सरकार द्वारा बेटियों को साइकिलों का वितरण किया गया। जबकि बीते दो साल से सरकारी स्कूल की बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिलों का इंतजार था। शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा तकनीकी परीक्षण के बाद राउमावि में 596 बेटियों को साईकिल वितरित की गई।

धौलपुरNov 22, 2024 / 06:32 pm

Naresh

-सरमथुरा ब्लॉक में कक्षा नवमी में अध्ययनरत 596 छात्राओं को मिली साईकिल
dholpur, सरमथुरा. सरकारी स्कूल कक्षा नवमी में नियमित अध्ययनरत बालिकाओं का नि:शुल्क साइकिल का सपना पूरा हो गया है। आधा सत्र बीतने के बाद ही सही आखिर राज्य सरकार द्वारा बेटियों को साइकिलों का वितरण किया गया। जबकि बीते दो साल से सरकारी स्कूल की बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिलों का इंतजार था। शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा तकनीकी परीक्षण के बाद राउमावि में 596 बेटियों को साईकिल वितरित की गई। साईकिल मिलने के बाद बेटियों के चेहरे खिल उठे। आखिर बेटियों के चेहरे खिलना भी लाजिमी था क्यों कि दो साल के लंबे इंतजार के बाद बेटियों को साईकिल मिली हैं। सीबीईओ जितेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत 596 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण की गई है। उन्होंने बताया कि यह योजना वर्ष 2011 में शुरू की गई थी। जिसका उद्देश्य दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना था। उन्होंने बताया कि राज्य में पूर्ववर्ती सरकार की ओर से आखिरी बार नवंबर 2021 में मुफ्त साइकिलें बांटी गई थीं। बीते दो साल से सरकारी स्कूलों में पढ़ रही पात्र बालिकाओं को साइकिलों का इंतजार था जो अब पूरा हो गया है। शिक्षक राजू सेन ने बताया कि अकेले बालिका स्कूल की 123 बालिकाओं को नि:शुल्क साईकिल मिली है। इस मौके पर उपप्राचार्य भगवान दास, निरंजन, पुष्पेंद्र शर्मा, शारीरिक शिक्षक धर्मपाल बराला सहित सभी शिक्षक मौजूद थे
केसरिया रंग की मिली साइकिल:

मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल वितरण योजना 2024 का उद्देश्य राज्य की छात्राओं को शिक्षा में सहायता प्रदान करना है और उनकी यात्रा को आसान बनाना है। सरकार ने केसरिया रंग की साइकिल का चयन सांस्कृतिक महत्व और ऐतिहासिक संदर्भ को ध्यान में रखते हुए किया है। साईकिल में स्टेशनरी रखने को डलिया भी लगाई गई है।
सरमथुरा नोडल केन्द्र पर 895 छात्राओं को मिलेगी साइकिल:

इस योजना के तहत गत सत्र में सरमथुरा नोडल में लगभग 895 छात्राओं को साइकिलें वितरित की जाएंगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी छात्राओं का चयन किया गया है। जिनके घर से स्कूल की दूरी तीन से पांच किलोमीटर या इससे अधिक होगी। साथ साइकिल वितरण का लाभ लेने के लिए छात्रा को सरकारी स्कूल के 9 वीं कक्षा में नियमित अध्ययनरत होना जरूरी है।

Hindi News / Dholpur / खुशखबरी: अब आपकी बिटिया पैदल नहीं जाएगी स्कूल, साईकिल मिलते ही खिले चेहरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.