धौलपुर

पेंशन सत्यापन 10 जनवरी तक कराएं, नहीं अटकेगी सहायता राशि

राज्य सरकार की ओर से जारी विभिन्न पेंशन योजनाओं में लाभार्थियों को १० जनवरी तक सत्यापन कराना अनिवार्य नहीं तो फिर अटक सकती है।

धौलपुरJan 04, 2025 / 06:49 pm

Naresh

ops

धौलपुर. राज्य सरकार की ओर से जारी विभिन्न पेंशन योजनाओं में लाभार्थियों को १० जनवरी तक सत्यापन कराना अनिवार्य नहीं तो फिर अटक सकती है। समाजिक सुरक्षा पेंषन योजनान्तर्गत सम्मिलित राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजनाएं राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, राजस्थान सामाजिक सुरक्षा लघु एवं सीमान्त वृद्वजन कृषक सम्मान पेंषन योजनाए मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विषेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृ़द्वावस्था सम्मान पेंशन योजनान्तर्गत जिले के कुल 43959 लाभार्थियों का पेंशन सत्यापन बकाया है।
जिला परिवीक्षा एंव समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक बाड़ी में 9102, ब्लॉक बसेड़ी में 5597, ब्लॉक धौलपुर में 9910, ब्लॉक राजाखेड़ा में 7 हजार 672, ब्लॉक सरमथुरा में 8 हजार 590 एवं ब्लॉक सैंपऊ में 3 हजार 170 लाभार्थियों का पेंशन सत्यापन बकाया है। उन्होंने बताया कि समाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी वार्षिक सत्यापन ई-मित्र केन्द्र अथवा ई-मित्र कियोस्क.बॉयोमैट्रिक के माध्यम सेए एन्ड्रॉइड मोबाइल ऐप के माध्यम से एवं संबधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के द्वारा लाभार्थी के आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी इत्यादि के माध्यम से करा सकते हैं।

Hindi News / Dholpur / पेंशन सत्यापन 10 जनवरी तक कराएं, नहीं अटकेगी सहायता राशि

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.