scriptतापमान में उतार-चढ़ाव से बढ़े बुखार और डायरिया के रोगी | Fever and diarrhea patients increased due to temperature fluctuations | Patrika News
धौलपुर

तापमान में उतार-चढ़ाव से बढ़े बुखार और डायरिया के रोगी

चिकित्सकों ने दी ध्यान रखने की सलाह

धौलपुरJul 09, 2024 / 06:56 pm

Naresh

तापमान में उतार-चढ़ाव से बढ़े बुखार और डायरिया के रोगी Fever and diarrhea patients increased due to temperature fluctuations
– चिकित्सकों ने दी ध्यान रखने की सलाह

धौलपुर. इस समय पड़ रही उमस भरी गर्मी तापमान में उतार-चढ़ाव से लोग तेजी से बुखार, डायरिया, सांस और संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 250 से 300 मरीज इन बीमारियों से पीडि़त पहुंच रहे हैं। गंभीर रोगियों को भर्ती किया जा रहा है। बीमारियों का मुख्य कारण वर्षा के कारण होने वाले उतार-चढ़ाव होना है। इसी वजह से इसका सीधा असर पर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। दूषित पानी से डायरिया के भी काफी रोगी आ रहे हैं।
जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को मरीजों ने पहुंचकर पहले पंजीकरण कराया। जिसके बाद उन्होंने चिकित्सकों के पास पहुंचकर अपनी बीमारी बताकर उपचार लिया। ओपीडी में डेढ बजे तक 1356 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 110 लोगों को भर्ती किया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि हर रोज अस्पताल में अलग-अलग बीमारी के मरीज आ रहे है। इस समय सबसे ज्यादा उमस बढ़ रही है। इनमें से सबसे ज्यादा मरीज उल्टी, दस्त, बुखार व गले में खराश के आ रहे है। चिकित्सक भी बारिश के इस मौसम में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं। गर्मी की इस उमस भरे मौसम में तली हुई चीजें खाने से बचें। बारिश के इस मौसम में अपने आस पास बारिश का पानी जमा न होने दे। अगर आस पास बारिश का पानी जमा हो तो उसमें दवाई का छिडक़ाव करवाएं ताकि उसमें मच्छर न पनपे। वहीं जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. दीपक जिंदल ने बताया कि इस समय पड़ रही उमसभरी गर्मी और वर्षा के मौसम में लापरवाही के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मौसम में किसी भी तरह की लापरवाही न करें। जरा भी दिक्कत होने पर तत्काल योग्य चिकित्सक से ही उपचार कराएं।
बचाव के उपाय

– पानी को उबालकर ठंडा करके पीएं।

– उमस में बार-बार पानी पीते रहें।

– बारिश का पानी एक जगह जमा न होने दें।

– कूलर के पानी को ज्यादा दिन तक न रखें, उसको बदलते रहना चाहिए।
– अपने घर के आसपास बारिश का पानी जमा हो तो उसमें दवाई का छिडक़ाव करें।

Hindi News/ Dholpur / तापमान में उतार-चढ़ाव से बढ़े बुखार और डायरिया के रोगी

ट्रेंडिंग वीडियो