धौलपुर

वन विभाग की 300 बीघा भूमि से हटवाया अतिक्रमण

कार्रवाई के दौरान अतिक्रमियों को भविष्य में वनभूमि पर खेती नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। ग्रामीणों ने यहां पर करीब 300 बीघा वन भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था।

धौलपुरOct 23, 2024 / 05:48 pm

Naresh

dholpur, बाड़ी. उप वन संरक्षक नाहर सिंह सिनसिनवार के निर्देशन में राष्ट्रीय चंबल घडयि़ाल अभ्यारण्य स्टाफ एवं डीसीएफ धौलपुर तथा पुलिस थाना डांग बसई ने संयुक्त कार्रवाई कर गांव करूआपुरा हलका कुदीन्ना में वन भूमि के खसरा नंबर 50 के अंदर ग्रामीणों की ओर से की जा रही फसल को नष्ट कराया।
टीम ने यहां सरसों की फसल को नष्ट करवाया। इस मौके पर रेंजर वनयजीव सरमथुरा देवेंद्र सिंह, रेंजर धौलपुर वन्यजीव दीपक मीना, रेंजर वनविहार ओकेश यादव,थानाधिकारी घनश्याम सिंह एवं पुलिस लाइन का जाब्ता मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमियों को भविष्य में वनभूमि पर खेती नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। ग्रामीणों ने यहां पर करीब 300 बीघा वन भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था।

Hindi News / Dholpur / वन विभाग की 300 बीघा भूमि से हटवाया अतिक्रमण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.