scriptबिजली चोरों को लग रहा विद्युत निगम का करंट | Electricity thieves are feeling the current of the power corporation | Patrika News
धौलपुर

बिजली चोरों को लग रहा विद्युत निगम का करंट

विद्युत निगम ने सतर्कता जांच अभियान चलाया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता (पवस) के निर्देशन में पुलिस बल के सहयोग से बकाया वसूली एवं कटे हुए बकाया राशि वाले कनेक्शनों की जांच की गई। इस दौरान महात्मनंद की बगीची, कंस पहाडिय़ा, मदीना कालोनी, आशियाना कालोनी, बजरंग कालोनी सहित अन्य क्षेत्रों से अैध जम्फर और पैरलल केबिल जब्त करने के साथ 6 वीसीआर भी भरीं। जिसका 3.60 लाख रुपए का जुर्माना चार्ज किया गया।

धौलपुरJan 31, 2025 / 06:42 pm

Naresh

बिजली चोरों को लग रहा विद्युत निगम का करंट Electricity thieves getting electrocuted by Electricity Corporation
सतर्कता जांच अभियान के तहत लाखों की राशि वसूली,कई ट्रांसफार्मर उतारे

धौलपुर. विद्युत निगम ने सतर्कता जांच अभियान चलाया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता (पवस) के निर्देशन में पुलिस बल के सहयोग से बकाया वसूली एवं कटे हुए बकाया राशि वाले कनेक्शनों की जांच की गई। इस दौरान महात्मनंद की बगीची, कंस पहाडिय़ा, मदीना कालोनी, आशियाना कालोनी, बजरंग कालोनी सहित अन्य क्षेत्रों से अैध जम्फर और पैरलल केबिल जब्त करने के साथ 6 वीसीआर भी भरीं। जिसका 3.60 लाख रुपए का जुर्माना चार्ज किया गया। जांच टीम में अनुराग मित्तल, पूजा अग्रवाल एवं विद्युत कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
निगम ने जिले के अन्य ब्लॉकों में भी कार्रवाई की। बाड़ी में आरडीमीना, कुलदीप शर्मा, आयुषराज गुप्ता एवं टीम ने गांव घडी कुशवाह में 5 लाख रुपए की बकाया राशि पर 2 ट्रांसफार्मर एवं डागो का पुरा गांव में 3 लाख की बकाया पर ट्रांसफार्मर उतारे। बसेड़ी क्षेत्र में मयंक भार्गव एवं राहुल उपाध्याय की टीम ने नंद का पुरा, नगला भौना,भगवान सिंह का पुरा गांव से 34 लाख की बकाया राशि पर 11 ट्रांसफॉर्मर उताकर भण्डारण में जमा कराए। राजाखेड़ा क्षेत्र में मयंक मिश्रा एवं उनकी टीम ने दिहोली, जसूपुरा, मोरेना, नादौली, बाजना, तकियापुरा, घडीकरीलपुर एवं सामौर गांव से 51 लाख की बकाया राशि पर 17 ट्रांसफार्मर उतारे।

Hindi News / Dholpur / बिजली चोरों को लग रहा विद्युत निगम का करंट

ट्रेंडिंग वीडियो