निगम ने जिले के अन्य ब्लॉकों में भी कार्रवाई की। बाड़ी में आरडीमीना, कुलदीप शर्मा, आयुषराज गुप्ता एवं टीम ने गांव घडी कुशवाह में 5 लाख रुपए की बकाया राशि पर 2 ट्रांसफार्मर एवं डागो का पुरा गांव में 3 लाख की बकाया पर ट्रांसफार्मर उतारे। बसेड़ी क्षेत्र में मयंक भार्गव एवं राहुल उपाध्याय की टीम ने नंद का पुरा, नगला भौना,भगवान सिंह का पुरा गांव से 34 लाख की बकाया राशि पर 11 ट्रांसफॉर्मर उताकर भण्डारण में जमा कराए। राजाखेड़ा क्षेत्र में मयंक मिश्रा एवं उनकी टीम ने दिहोली, जसूपुरा, मोरेना, नादौली, बाजना, तकियापुरा, घडीकरीलपुर एवं सामौर गांव से 51 लाख की बकाया राशि पर 17 ट्रांसफार्मर उतारे।