scriptधंसी सडक़ पर डलवाई मिट्टी, यातायात शुरू | Dumped soil on the road, traffic started | Patrika News
धौलपुर

धंसी सडक़ पर डलवाई मिट्टी, यातायात शुरू

राजाखेड़ा क्षेत्र में मछरिहा से अंडवा पुरैनी मार्ग पर धंसी सडक़ के हिस्से को शनिवार देर रात्रि ही अस्थायी मरम्मत करवा कर यातायात सुचारू करवा दिया।

धौलपुरSep 25, 2022 / 08:54 pm

rohit sharma

धंसी सडक़ पर डलवाई मिट्टी, यातायात शुरू

धंसी सडक़ पर डलवाई मिट्टी, यातायात शुरू

धौलपुर. राजाखेड़ा क्षेत्र में मछरिहा से अंडवा पुरैनी मार्ग पर धंसी सडक़ के हिस्से को शनिवार देर रात्रि ही अस्थायी मरम्मत करवा कर यातायात सुचारू करवा दिया। गौरतलब रहे कि पत्रिका ने रविवार के अंक में तेज आवाज के साथ धंसी सडक़ के नाम से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद रविवार को पीडब्ल्ल्यूडी विभाग हरकत में दिखा। कर्मचारियों को मौके पर भेजकर मिट्टी डलवाई गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पुरानी सडक़ होने और नीचे के स्थान पर बरसात का पानी बहने से मिट्टी का कटाव होने से सडक़ का हिस्सा धंस गया था। जिसकी सूचना मिलने पर कर्मचारियों को मौके पर पहुंच मरम्मत कार्य करवा कर सडक़ को यातायात के लिए शुरू करवा दिया गया है।

लंपी वायरस से जोर-शोर से मुकाबला करने में जुटा पशु पालन विभाग

धौलपुर. जिले में इन दिनों गोवंश में लम्पी स्किन रोग का प्रकोप बना हुआ है। गाय को बचाने के लिए जहां राज्य सरकार के पशुपालन विभाग, आयुर्वेद विभाग एवं जिला प्रशासन अपने स्तर पर जीतोड़ मेहनत करने में लगे हुए हैं। वहीं विभिन्न सामाजिक संगठन भी आगे आए हैं। पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरे प्रयास कर गोवंश की सेवा एवं चिकित्सा कर रहे हैं। पशुपालन विभाग में कार्यरत मात्रशक्ति अधिकारी व कर्मचारी गाय को बचाने में जी-जान से लगे हुए हैं। मान्यता है कि महिलाएं ज्यादा कठिन कार्य नहीं कर सकती है। लेकिन पशुपालन विभाग की मात्रशक्ति ने पशुचिकित्सा एवं पशुओं में टीकाकरण कार्य कर इस भ्रम को तोड़ दिया है। बहुद्देशीय पशु चिकित्सालय में कार्यरत डॉ.आस्था तिवारी ड्यूटी समय के अतिरिक्त भी गोमाता के उपचार के लिए तत्पर रहती है। इसी तरह लक्ष्मी पशुधन सहायक, पशु चिकित्सालय बरेह मोरी में कार्यरत पशुधन सहायक ऋचा शर्मा, रेणु राजपूत पशु चिकित्सालय पचगांव में पूरे जोर शोर से लगी हुई हैं। पशुपालन विभाग के सयुंक्त निदेशक डॉ.सुनील माटा ने बताया कि जिले गोवंश मेें लंपी स्किन रोग नियंत्रण में है और अब जल्द ही मेहनत के अच्छे परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने बताया कि प्रशासन के निर्देशों से विभाग ने एलएसडी कंट्रोल रूम प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर स्थापित किया है, इससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पशुपालकों को लंपी बीमारी से संक्रमित गोवंश का उपचार कराने में आसानी हुई है।

Hindi News / Dholpur / धंसी सडक़ पर डलवाई मिट्टी, यातायात शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो