धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना में चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने के लिए डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ नवीन मुख्य भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने नए भवन में बन रहे कक्षों की इंजीनियर से जानकारी ली। वहीं दूसरे मंजिल पर हो रहे निर्माण कार्य को देखा। जिसके बाद प्लेटफार्म एक पर बना स्टेशन मास्टर कंट्रोल रूम को नए भवन में शिफ्ट किया गया।
स्टेशन पर विस्तारीकरण कार्य पूरा होने के बाद स्टेशन की कायाकल्प ही पलट जाएगी। नया स्टेशन भवन और प्लेटफार्म को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। सोमवार को पुराना स्टेशन मास्टर कंट्रोल रूम को नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया। जिसको लेकर डीआरएम ने कंट्रोल रूम में लगी मशीनों का निरीक्षण किया। वहीं स्टेशन मास्टर से नए कंट्रोल रूम में सिग्नलों से संबंधित जानकारी ली। जिसके बाद डीआरएम ने रेलवे ट्रेक और प्लेटफार्म की लंबाई और चौड़ाई की जानकारी अधिकारियों से ली। डीआरएम ने नए भवन का मास्टर प्लान गति शक्ति कंपनी के अधिकारियों के मांगा, लेकिन वह 15 मिनट तक नहीं दिखा सके। जिसको लेकर डीआरएम नाराज दिखें।
पुराना स्टेशन मास्टर कक्ष हटेगा प्लेटफार्म नम्बर एक पर बना स्टेशन मास्टर कक्ष को अब यहां से ध्वस्त किया जाएगा। यहां से रेलवे की नई लाइन का ट्रेक निकाला जाएगा। रेलवे ट्रेक में पुराना स्टेशन मास्टर भवन बाधा बन रहा था। जिसकी जानकारी इंजीनियरों ने अधिकारियों को दी। जिसके बाद यहां से नए भवन में स्टेशन मास्टर का कंट्रोल रूम को शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज कर दी थी। जिसके बाद सोमवार से इसको नए भवन में पहुंचा दिया गया। अब से नए भवन में ट्रेनों को सिग्नल देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।