धौलपुर

धौलपुर: बरसात से शहर की सैकड़ों कॉलोनियों में भरा पानी, आने-जाने के रास्ते बंद

शहर में बुधवार-गुरुवार रात हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। कई कॉलोनी और मोहल्लों में घुटनों तक पानी भरने से लोग घरों में ही कैद होकर रह गए।

धौलपुरAug 09, 2024 / 10:12 pm

rohit sharma

धौलपुर. शहर में हुआ जलभराव।

धौलपुर. शहर में बुधवार-गुरुवार रात हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। कई कॉलोनी और मोहल्लों में घुटनों तक पानी भरने से लोग घरों में ही कैद होकर रह गए। शहर में गुरुवार सुबह ८ बजे तक ११४ एमएम बारिश रेकॉर्ड की गई। उधर, बाड़ी रोड स्थित छितरिया ताल के ओवरफ्लो होने से बाड़ी रोड और सैंपऊ रोड की कॉलोनियों में भारी जलभराव हो गया। लोगों के घरों के आगे करीब ६ फुट तक पानी भर गया। वहीं, जलभराव की मार झेल रहे कुछ कॉलोनियों के लोग जिला कलक्ट्रेट पहुंच गए और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से नाराजगी जताई। लोगों का गुस्सा देख गृह राज्य मंत्री ने मौके पर जिला कलक्टर व नगर परिषद आयुक्त को पानी निकालने के निर्देश दिए। वहीं, जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने नगर परिषद टीम के साथ शहर में शाम को कई इलाकों का दौरा किया। यहां जलभराव और गंदगी देख जिला कलक्टर ने आयुक्त नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई।
बता दें कि बाड़ी रोड स्थित छतरिया ताल रातभर हुई बरसात से ओवरफ्लो हो गया7 सुबह के समय चली चादर से पानी बाड़ी रोड से होते हुए जगदीश चौराहा और कॉलोनियों में होकर सैंपऊ रोड की तरफ पहुंच गया। यहां सडक़ पर जलभराव होने से लोगों को निकलने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग मुंबई-दिल्ली पर शहर में सर्विस लेन पर जलभराव से वाहन चालक परेशान दिखे।
जलमग्न हुई कई कॉलोनियां, रास्ते बंद

बारिश के चलते कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई। कॉलोनी पानी में डूबी नजर आई। इसमें शहर की दारा सिंह नगर, हुण्डवाल नगर, लोंगश्री नगर, अम्बेडकर कॉलोनी, भोगीराम नगर, झोर, १०० फुटा रोड तथा शहर में तलैया, भाग भवा साहब वाडा, गडरपुरा, ओडेल रोड, स्टेशन रोड, महात्मा नंद की बगीची, स्टेशन रोड पर कश्मीरी बगिया समेत कई निचले इलाकों में पानी भर गया। यहां कई जगह पर पानी ६ फुट तक भरा दिखा। जिससे छोटे बच्चे और महिलाएं घरों में कैद होकर रह गईं।
मंत्री को घेरा, सुनाई आपबीती

जिला कलक्ट्रेट में बैठक करने पहुंचे गृह राज्यमंत्री मंत्री जवाहर सिंह बेढम से जलभराव से पीडि़त कई कॉलोनी के लोग मिलने पहुंच गए। लोगों ने उन्हें समस्या सुनाते हुए घेर लिया और नगर परिषद प्रशासन के सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए। जिस पर मंत्री ने जिला कलक्टर और नगर परिषद आयुक्त को जलभराव से लोगों को निजात दिलाने के निर्देश दिए। जगदम्बा कॉलोनी व सौ फुटा रोड कॉलोनी के लोगों का कहना था कि वह करीब एक साल से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
गड्ढों में गिरते दिखे वाहन चालक

बाड़ी रोड पर जगदीश चौराहे से २२० केवी विद्युत स्टेशन के बीच सडक़ पर हो रहे गड्ढे वाहन चालकों के लिए गुरुवार को मुसीबत बनते दिखे। गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालक इनमें झटके साथ गिरते दिखे। बता दें कि हाइवे पर मरम्मत कार्य के दौरान इन गड्ढों को एजेंसी ने अधूरा छोड़ दिया था। अब ये मुसीबत बन रहे हैं।
कोर्ट परिसर में जलमग्न, चैम्बरों में घुसा पानी

यहां जिला कोर्ट परिसर में बरसात का पानी घुस गया। कोर्ट कैम्पस सुबह के समय पानी में डूबा नजर आया। वहीं, परिसर में बने चैम्बर और कार्यालय में अंदर तक पानी पहुंच गया, जिससे कार्मिक परेशान दिखे। जिस पर नगर परिषद सॉक मशीन पहुंची और शाम तक पानी को निकालती दिखी।
मचकुण्ड रोड पर हुआ जलभराव

यहां मचकुण्ड रोड पर पोखरा के पास सडक़ पर जलभराव होने से लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। जिस पर नगर परिषर की टीम मौके पर पहुंची और यहां कुछ रास्ते को कटवा कर पानी को निकलवाया गया।
शहर में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया है। नगर परिषर को पानी निकालने के लिए कहा है। साथ ही जहां पर अवरोध हैं, उन्हें साफ करने के निर्देश दिए हैं जिससे पानी निकाली हो सके।

Hindi News / Dholpur / धौलपुर: बरसात से शहर की सैकड़ों कॉलोनियों में भरा पानी, आने-जाने के रास्ते बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.