धौलपुर

बसेड़ी से धौलपुर रोडवेज बसें बंद, लोगों ने जताई नाराजगी

बसेड़ी उपखंड मुख्यालय से कई सालों से संचालित कई बसों को रोडवेज प्रशासन के बंद करने से लोगों खासी नाराजगी है।

धौलपुरNov 10, 2024 / 05:58 pm

Naresh

ÏõÜÂéÚU ÚUôÇßðÁ ·¤è Õâ

dholpur , बसेड़ी उपखंड मुख्यालय से कई सालों से संचालित कई बसों को रोडवेज प्रशासन के बंद करने से लोगों खासी नाराजगी है। बसें बंद होने से यात्रियों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। अब केवल बस ही संचालित है। जिससे प्राइवेट बसों की मनमानी तथा डगेमार वाहनों की चांदी हो गई है। उधर, इस मामले में लोग जब अधिकारियों से बात करते तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है। रोडवेज के इस कदम से स्थानीय लोगों खासी नाराजगी है।
यात्रियों ने बताया की बसेड़ी से सुबह 7.30 बजे पहली बस संचालित होती थी। इसके बाद दूसरी बस 10.30, तीसरी 11.15 और दोपहर 2 बजे तथा 2.30 बजे जाने वाली बसों को संचालन बंद कर दिया गया है। जहां पहले से पूर्व में बंद बसों को शुरू करने तथा नवीन बसें चलाने की मांग की जा रही थी, उलटे रोडवेज प्रबंधन वर्तमान मे संचालित बसों को बंद कर दिया।
डग्गेमार वाहनों के सहारे लोग

उपखण्ड से धौलपुर जाने के लिए पूरे दिनभर मे मात्र एक-दो बस बची हैं। वहीं दूसरी ओर इलाके में डग्गेमार वाहनों का बोल वाला बढ़ गया है। पिछले दिनों टेंपो से राष्ट्रीय राजमार्ग ११बी पर हुए हादसे के बाद भी रोडवेज प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। मजबूरन लोगों को डग्गेमार वाहन या फिर टेंपो या छोटे साधनों का सहारा लेकर सफर करना पड़ रहा है। जब कोई घटना घटित हो जाती है तो जिला प्रशासन फिर संवेदनाएं व्यक्त करता है। लोग रोडवेज प्रशासन की मनमानी से नाखुश है।
मुख्यालय के आदेश पर किया बदलाव

धौलपुर आगार के मुख्य प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि जयपुर मुख्यालय से एक आदेश मिला है। जिसमें प्रत्येक बस को 400 किलोमीटर चलाना है जिसकी वजह से इन बसों को बंद दूसरी बढ़ाई गई है। उनका कहना है कि चार दिन में कोई ना कोई व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा। उधर, कई संगठनों ने चेतावनी दी कि रोडवेज प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो धरना प्रदर्शन करने में मजबूर होना पड़ेगा।

Hindi News / Dholpur / बसेड़ी से धौलपुर रोडवेज बसें बंद, लोगों ने जताई नाराजगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.