यात्रियों के लिए बढ़ाई जाएगी सुविधाएं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित रेलवे स्टेशनों में आकर्षक गेट, वेटिंग हॉल, पाथ-वे, एस्केलेटर, फुट ओवरब्रिज, लाइटिंग, सौंदर्यीकरण के साथ ही स्टेशन पर उपलब्ध अनुपयोगी स्थान को जोड़ते हुए एग्जीक्यूटिव लाउंज का विस्तार, सर्कुलेटिंग एरिया के प्रत्येक तरफ साइनेज, सडक़ों का चौड़ीकरण, वाहन पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
इनका कहना है करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में धौलपुर जिले का धौलपुर रेलवे स्टेशन तथा करौली जिले के हिण्डौन सिटी व श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।
– डॉ. मनोज राजौरिया, सांसद केशव के पैर से निकाली पुलिस की गोली
– पीएमओ के नेतृत्व में किया गया ऑपरेशन धौलपुर. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल डकैत केशव गुर्जर के पैर का शनिवार को ऑपरेशन किया गया है। शनिवार को भारी सुरक्षा के बीच केशव को ऑपरेशन थिएटर लाया गया। पीएमओ डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने केशव के पैर का ऑपरेशन किया। पीएमओ ने बताया कि गोली लगने से केशव के पैर में इंफेक्शन फैल गया था। इंफेक्शन के साथ ही उसके पैर की हड्डी दो स्थानों से टूट गई थी। इसका एलाइनमेंट किया गया है। केशव के पैर से पुलिस की गोली भी निकाल दी गई है।