
अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित होगा धौलपुर का रेलवे स्टेशन
अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित होगा धौलपुर का रेलवे स्टेशन
- अमृत भारत स्टेशन योजना
Dholpur railway station news: धौलपुर. धौलपुर के रेलवे स्टेशन का बहुत जल्द कायाकल्प होने वाला है। रेलवे स्टेशनों को हाईटेक और सुंदर बनाए जाने की योजना है। केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने रेलवे के लिए 2.41 लाख करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत धौलपुर समेत 1275 स्टेशनों को आधुनिक और हाईटेक बनाया जाएगा। करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के हिण्डौन सिटी व श्रीमहावीरजी स्टेशन भी इनमें शामिल हैं।
यात्रियों के लिए बढ़ाई जाएगी सुविधाएं
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित रेलवे स्टेशनों में आकर्षक गेट, वेटिंग हॉल, पाथ-वे, एस्केलेटर, फुट ओवरब्रिज, लाइटिंग, सौंदर्यीकरण के साथ ही स्टेशन पर उपलब्ध अनुपयोगी स्थान को जोड़ते हुए एग्जीक्यूटिव लाउंज का विस्तार, सर्कुलेटिंग एरिया के प्रत्येक तरफ साइनेज, सडक़ों का चौड़ीकरण, वाहन पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
इनका कहना है
करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में धौलपुर जिले का धौलपुर रेलवे स्टेशन तथा करौली जिले के हिण्डौन सिटी व श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।
- डॉ. मनोज राजौरिया, सांसद
केशव के पैर से निकाली पुलिस की गोली
- पीएमओ के नेतृत्व में किया गया ऑपरेशन
धौलपुर. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल डकैत केशव गुर्जर के पैर का शनिवार को ऑपरेशन किया गया है। शनिवार को भारी सुरक्षा के बीच केशव को ऑपरेशन थिएटर लाया गया। पीएमओ डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने केशव के पैर का ऑपरेशन किया। पीएमओ ने बताया कि गोली लगने से केशव के पैर में इंफेक्शन फैल गया था। इंफेक्शन के साथ ही उसके पैर की हड्डी दो स्थानों से टूट गई थी। इसका एलाइनमेंट किया गया है। केशव के पैर से पुलिस की गोली भी निकाल दी गई है।
Published on:
05 Feb 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
