धौलपुर

Dholpur News: कोबरा सांप ने युवक को काटा तो घर में मच गई चीख पुकार, छुट्टी पर आए SI भाई ने ऐसे बचा ली जान

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक युवक को कोबरा सांप काटने पर घर में चीख पुकार मच गई।

धौलपुरOct 12, 2024 / 01:24 pm

Lokendra Sainger

प्रतीकात्मक तस्वीर

धौलपुर जिले में एक युवक को सांप के काटने का मामला सामने आया। आज भले ही हम चांद पर पहुंच गए हो, लेकिन ग्रामीण इलाके में लोग आज भी झाड़, फूंक के भ्रम जाल में फंसे हुए हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सर्पदंश के शिकार लोगों को ग्रामीण अस्पताल तक नही पहुंचने देते हैं।
सरमथुरा क्षेत्र के खुर्दिया पंचायत अन्तर्गत धनेरा गांव में गुरुवार रात रेलवे में टेक्नीशियन को घर में ही कोबरा सर्प ने काट लिया। सर्प के काटने के 10 मिनट बाद युवक अचेत हो गया। घर में चीख पुकार मच गई। संयोग से युवक का बड़ा भाई एसआई प्रेमसिंह मीणा भी छुट्टी पर गांव आया था। परिजन पीड़ित युवक को झाड़ फूंक के लिए समीप के गांव ले जाने लगे तो एसआई प्रेमसिंह ने रोक दिया। तुरंत युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। सर्पदंश के शिकार युवक का अस्पताल में चिकित्सकों ने इलाज किया। दस घंटे बाद युवक का स्वास्थ्य सामान्य होने पर छुट्टी कर दी गई।
यह भी पढ़ें

CM भजनलाल ने दशहरा पर दिया बड़ा गिफ्ट, 663 करोड़ की लागत से होंगे ये काम; जानें

डॉ. जीएल मीणा ने बताया कि गुरुवार को रात्रि 9 बजे करीब जनकराम पुत्र मुरारी उम्र 28 साल निवासी धनेरा को परिजनों ने सर्प के काटने के बाद अचेतावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों द्वारा सर्प का विवरण बताने पर चिकित्सकों ने अस्पताल में युवक का इलाज शुरू किया। फिलहाल युवक की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। पीड़ित युवक गुजरात में रेलवे टैक्नीशियन के पद पर तैनात है जो छुट्टी पर गांव आया हुआ था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन दो जिलों में दिवाली पर नहीं चला सकेंगे पटाखे, बाकी जिलों में 2 घंटे हो पाएगी आतिशबाजी

Hindi News / Dholpur / Dholpur News: कोबरा सांप ने युवक को काटा तो घर में मच गई चीख पुकार, छुट्टी पर आए SI भाई ने ऐसे बचा ली जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.