धौलपुर जिले के छह ब्लॉकों में 22 से 28 सितम्बर तक 8वीं, दसवीं और 12वीं के छात्रों को टेबलेट वितरण किए जाएगे। इसमें लिए जिले में 1311 विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। अब टेबलेट पाकर इनकी पढ़ाई भी आसानी से हो सकेगी। खास बात यह है कि विद्यार्थियों को तीन साल तक अनलिमिटेड 5जी रिचार्ज के साथ सिम भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
Rajasthan: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, इन लोगों को नहीं मिल पाएगा फ्री गेहूं
वर्ष 2021-22 के सत्र में 670 विद्यार्थी और 2022-23 के सत्र में 641 विद्यार्थी मेरिट सूची में शामिल हुए थे। ये सभी छात्र टैबलेट के वितरण का इंतजार कर रहे थे। यह पहल उन मेधावी विद्यार्थियों को राहत देगी, जिन्होंने मेरिट में स्थान हांसिल किया। टेबलेट और डेटा पैक की सुविधा से ये छात्र अपनी पढ़ाई को अधिक प्रभावी ढंग से पूरा कर सकेंगे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पप्पू सिंह सिकरवार ने बताया कि जिले में रविवार से टेबलेट वितरण का कार्य शुरू हो रहा है। जिसके लिए 1311 छात्र शामिल है।
यह भी पढ़ें