धौलपुर

Dholpur News: शहर में 85 लाख की लागत से बनेंगी सीसी सड़कें, जानें कहां से कहां तक करवाया जाएगा निर्माण

धौलपुर शहर में सरकार ने शहर में सडक़ों को सुधारने की कवायद शुरू की है।

धौलपुरDec 22, 2024 / 03:09 pm

Lokendra Sainger

धौलपुर शहर में सरकार ने शहर में सडक़ों को सुधारने की कवायद शुरू की है। शहर में 85 लाख की राशि खर्च कर सडक़ व ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा। सर्वप्रथम मुख्य सडक़ सहित कस्बे की व्यस्ततम सडक़ों का चयन किया गया है। विभाग ने वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
सानिवि के एईएन शिवकुमार शर्मा ने बताया कि शहर में 85 लाख की लागत से सीसी सडक़ व पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम के सुधारने की कवायद की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग ने झिरी मोड़ पर सडक़ के साथ पानी की निकासी के लिए पाइप डालने की योजना प्रस्तावित है।
इसी प्रकार बिजली घर के पास मुख्य सडक़ के साथ-साथ भीम नगर चौराहे से हरिजन बस्ती, ईदगाह होते हुए डोमई रोड से जोड़ा जाएगा। एईएन ने बताया कि बाड़ी बस स्टैंड से सरमथुरा गार्डन तक सीसी सडक़ का निर्माण कराया जाएगा। सडक़ों के दुरुस्त होने के बाद आमजन को राहत मिलने की उमीद हैं।

ड्रेनेज सिस्टम बिगडने से सड़कों की हालत खराब

कस्बा में गंदे पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम बिल्कुल बिगड़ा हुआ है। पानी की निकासी के लिए प्रोपर व्यवस्था नहीं होने के कारण सडक़ों पर जलभराव व फिसलन से लोगों को राह चलना मुश्किल हो गया है। शहर के लोगों ने पालिका प्रशासन से ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने की गुहार लगाई है। लेकिन पालिका प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।
हालांकि करौली रोड पर पालिका ने नाले का निर्माण कराने की कवायद की थी लेकिन नाला निर्माण में धांधली होने के कारण अधूरा पड़ा हुआ है। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा हैं।
यह भी पढ़ें

जयपुर अग्निकांड के बाद हरकत में आया प्रशासन, बॉर्डर से बॉर्डर तक घूमे कलक्टर, देखे ‘कट’

Hindi News / Dholpur / Dholpur News: शहर में 85 लाख की लागत से बनेंगी सीसी सड़कें, जानें कहां से कहां तक करवाया जाएगा निर्माण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.