इस बीच चोहनपुरा से आग बुझाकर राजाखेड़ा लौट रही नगरपालिका के दमकल प्रभारी पप्पू सिंह ने हालात और मौके की नजाकत को देख महिला की जान बचाने की खातिर उसे दमकल में ही फायर चालक बचनसिंह व फायरमैन कुलदीप की मदद से गाड़ी लटेया और जिला अस्पताल धौलपुर पहुंचाया। समय रहते सहायता मिलने से महिला को बचाया जा सका। फायर कर्मियों की संवेदनशीलता और मानवीयता की रविवार को चहुंओर चर्चा का विषय रही।
यह भी पढ़ें