धौलपुर

नहीं आई एम्बुलेंस तो फायर बिग्रेड ने महिला को पहुंचाया अस्पताल, हैरतअंगेज करने वाला वाकया आया सामने

नगरपालिका के दमकल प्रभारी पप्पू सिंह ने हालात और मौके की नजाकत को देख महिला की जान बचाने की खातिर उसे दमकल में ही फायर चालक बचनसिंह व फायरमैन कुलदीप की मदद से गाड़ी लटेया और जिला अस्पताल धौलपुर पहुंचाया।

धौलपुरDec 02, 2024 / 03:26 pm

Lokendra Sainger

फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा के स्टेट हाइवे संख्या 2 पर रविवार सुबह मछरिया चौराहा से आगे एक निराश्रित गोवंश बाइक से जा टकराया। घटना में बाइक सवार मां-बेटे घायल हो गए। हादसे में महिला सुनीता पत्नी सत्यभान सिंह निवासी भीमकी गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि चोटिल हुआ पुत्र अंशुमान मां को देख बिलखने लगा। दुर्घटना देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के लिए फोन किया लेकिन काफी देर तक कोई वाहन नहीं पहुंचा। लोगों ने निजी वाहनों को भी रोककर मदद मांगी लेकिन कोई नहीं रुका।
इस बीच चोहनपुरा से आग बुझाकर राजाखेड़ा लौट रही नगरपालिका के दमकल प्रभारी पप्पू सिंह ने हालात और मौके की नजाकत को देख महिला की जान बचाने की खातिर उसे दमकल में ही फायर चालक बचनसिंह व फायरमैन कुलदीप की मदद से गाड़ी लटेया और जिला अस्पताल धौलपुर पहुंचाया। समय रहते सहायता मिलने से महिला को बचाया जा सका। फायर कर्मियों की संवेदनशीलता और मानवीयता की रविवार को चहुंओर चर्चा का विषय रही।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पंचायतीराज चुनाव को लेकर सरपंच करें

गे जयपुर कूच, सरकार के सामने रखी ये मांग

हमने बस जीवन रक्षा की सोची और घायल को दिहोली थाना लेकर पहुंचे लेकिन वहां भी एम्बुलेंस न मिलने पर हम जिला चिकित्सालय ले गए और भर्ती कराया।- पप्पू सिंह, फायर प्रभारी नगर पालिका, राजाखेड़ा

Hindi News / Dholpur / नहीं आई एम्बुलेंस तो फायर बिग्रेड ने महिला को पहुंचाया अस्पताल, हैरतअंगेज करने वाला वाकया आया सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.