धौलपुर

हाइवे को ही बनाया स्टैंण्ड, दिनभर रहता है जमावाडा

शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग मुंबई-दिल्ली पर नई मण्डी के पास सर्विस लेन के पास हाइवे को निजी बस संचालकों ने स्टैण्ड बना लिया है। यहां से आगरा की तरफ जाने वाले वाहन खड़े होते हैं। निजी बस संचालक यहां से दिनभर सवारी बैठाते हैं जिससे यहां भीड़भाड़ की स्थिति बनी रहती है।

धौलपुरDec 21, 2024 / 10:45 pm

rohit sharma

धौलपुर. हाइवे पर खड़े वाहन।

धौलपुर. शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग मुंबई-दिल्ली पर नई मण्डी के पास सर्विस लेन के पास हाइवे को निजी बस संचालकों ने स्टैण्ड बना लिया है। यहां से आगरा की तरफ जाने वाले वाहन खड़े होते हैं। निजी बस संचालक यहां से दिनभर सवारी बैठाते हैं जिससे यहां भीड़भाड़ की स्थिति बनी रहती है। हाइवे पर वाहन खड़ा करने से ग्वालियर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वाहनों से हादसे की आशंका बनी रहती है। खुलेआम चल रहे स्टैण्ड को लेकर जिम्मेदारों ने आंखें मूंद रखी हैं। खास बात ये है कि यहां पर बकायदा नो पार्किंग का संकेतक बोर्ड लगा है, इसके बाद भी खुलेआम नियमों का उल्लंघन हो रहा है।
सर्विस लेन की तरफ से चढ़ाते हैं सवारी

नई मण्डी स्थित फुट ओवरब्रिज के पास सुबह से शाम तक भीड़भाड़ रहती है। यहां पर सर्विस लेन पर भी निजी बस और ऑटो खड़े रहते हैं जिससे इस लेन से जाने वाले अन्य वाहन संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई दफा तो यहां जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं, निजी बस संचालक यहां से गलत तरीके से सवारियों को हाइवे पर चढ़ाते हैं। सवारियों के यहां से आने-जाने से सर्विस लेन से गुजर रहे वाहनों से टकराने की आशंका बनी रहती है।
कुछ दूरी पर एसपी निवास, फिर भी अनदेखी

राष्ट्रीय राजमार्ग की आगरा की तरफ जा रही सर्विस लेन पर जिला पुलिस अधीक्षक का निवास है। यहां से कुछ दूरी पर हाइवे पर वाहनों के चढऩे के लिए कट दे रखा है। इस कट से कुछ दूरी पर ही निजी बस संचालक अपने वाहन खड़ा करते हैं। ये वाहन दिनभर यहां पर खड़े रहते हैं। खास बात ये है कि यहां पर ट्रेफिक पुलिस का प्वाइंट भी है लेकिन इसके बाद भी अनदेखी की जा रही है। बता दें कि पूर्व में तत्कालीन एसपी धर्मेन्द्र सिंह के समय इन निजी बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, जिस पर काफी समय तक हाइवे पर वाहनों को खड़ा करना बंद हो गया था।
खेत में पानी देने को लेकर दो भाइयों की पीटा

बाड़ी. बाड़ी उपखंड के रानपुर गांव के स्थित रिंग रोड के पास फसल को पानी देने के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान पड़ोसी किसानों ने फसल को पानी दे रहे दो सगे भाइयों पर अचानक हमला बोल दिया। जिसमें दोनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना को लेकर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीडि़तों से घटना की जानकारी ली ।
शहर के तकिया चौक गुमट निवासी अस्पताल में भर्ती घायल किसान संजू पुत्र रामस्वरूप ने बताया कि वह रिंग रोड पर जो रामपुर गांव के पास में है वहां उसके खेत हैं। वहां फसल को वह पानी दे रहा था साथ में उसका छोटा भाई संदीप भी था। इस दौरान पड़ोसी किसान चंदू, भंवर सिंह, बबलू एवं अन्य लोग आए और उन पर लाठी डंडों से अचानक हमला बोल दिया। पीडि़त ने बताया कि आरोपियों से उनका कोई भी पुराना झगड़ा नहीं है, लेकिन पानी को लेकर दो-तीन दिन पूर्व छोटा-मोटा झगड़ा हुआ था। पीडि़त संजू ने बताया कि गुरुवार की रात आरोपी लाठी डंडों से लैस होकर आए और आते ही गाली गलौज करने लगे। जब पीडि़त पक्ष ने उन्हें रोका तो सभी आरोपियों ने एक राय होकर संजू तथा उसके भाई संदीप पुत्र रामेश्वर पर हमला बोल दिया। जिसमें दोनों ही भाई गंभीर रूप से घायल हुए। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कराया और घायलों को सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है। तो वहीं पुलिस का कहना है कि उक्त मामले को लेकर संजू ने तहरीर दी है जिस पर जांच की जा रही है।

Hindi News / Dholpur / हाइवे को ही बनाया स्टैंण्ड, दिनभर रहता है जमावाडा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.