आज होगी उगते सूर्य की पूजा छठ पूजन में आज तडक़े उगते सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा। उगते हुए सूर्य को अघ्र्य देने के लिए छठ व्रती सूर्य उदय से पहले ही घाट पहुंचने लगेंगे। उगते सूर्य को अघ्र्य देने के बाद 36 घंटे का कठिन व्रत का पारण होगा। घरों से लेकर घाटों तक भक्तिपूर्ण माहौल बना रहा। छठ महापर्व की तैयारियां घरों में कई दिनों से चल रही थी। घरों से लेकर घाटों तक भक्ति के गीत गूंजते रहे। जिससे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
क्षतिग्रस्त सडक़, सफाई और पानी के छाए रहे मुद्दे सैंपऊ पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को नवनियुक्त प्रधान दुष्यंत बघेल की अध्यक्षता में पहली साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक में सरपंच व सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं को रखा। अधिकतर ग्राम पंचायत में साफ सफाई तथा टूटी पड़ी सडक़ों की समस्या का मुद्दा छाया रहा। वहीं ग्राम पंचायतों में नवीन शौचालयों के भुगतान नहीं मिलने की भी बात कही। पंचायत समिति सदस्यों सहित कई लोगों ने कहा कि विगत 3 वर्ष के कार्यकाल में धरातल पर पंचायत समिति में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ। कहा कि बैठक समोसा और मिठाई खाने तक सीमित रही। जिस पर पलटवार करते हुए प्रधान बघेल ने कहा कि वह भी इस तरह की समस्याओं से परेशान रहे थे, अब समय बदल गया है निश्चित तौर पर सभी सरकार की योजनाओं पर अमल करते हुए विचार विमर्श कर विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने समस्याएं रखी है उन पर आगामी बैठक में सकारात्मक परिणाम आपके सामने होंगे। तसीमो ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार फौजी ने ग्राम पंचायत में साफ सफाई के लिए मुद्दा उठाते हुए कहा कि सफाई के लिए टेंडर निकाले जाएं। ग्राम पंचायत में साफ सफाई नहीं हो पा रही। सखबारा सरपंच मुकेश रावत ने नवीन शौचालयों के भुगतान कराने व खराब पड़े हैडपंपों की मरम्मत कराने की मांग रखी। पंचायत समिति सदस्य दीपू कुशवाह ने बैठक में मौजूद पीडब्ल्यूडी जेईएन को महादेव से होते हुए आरी जाने वाले रास्ते में क्षतिग्रस्त पुलियों की मरम्मत कराने के लिए मांग रखी। परौआ सरपंच प्रतिनिधि जवाहर सिंह कुशवाह, पंचायत समिति सदस्य भागवती कुशवाह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रिंकू परमार ने भी समस्याएं। आयुर्वेद विभाग के ब्लॉक अधिकारी डॉक्टर दिनेश शर्मा ने लोगों को मौसमी बीमारियों की प्रकोप से बचाव की जानकारी दी। कृषि विभाग से देवेंद्र परमार ने किसानों को बसईनबाव जीएसएस पर उचित मूल्य में बीज के कट्टे उपलब्ध करवाने के बारे में बताया।