धौलपुर

धौलपुर: ऑटो व ई-रिक्शा का मार्ग तय नहीं, शहर में फैल रही अव्यवस्था

सार्वजनिक परिवहन सेवा से जुड़े ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा शहर में अब अव्यवस्था फैला रहे हैं। ऑटो व रिक्शा चालकोंं को कोई रूट तय नहीं होने से यह गिने-चुने मार्गों पर ही दौड़ रहे हैं, जिससे शहर में जाम तक स्थिति बन जाती है।

धौलपुरOct 12, 2024 / 09:43 pm

rohit sharma

धौलपुर. शहर में हनुमान तिराहे के पास लगा जाम।

धौलपुर. सार्वजनिक परिवहन सेवा से जुड़े ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा शहर में अब अव्यवस्था फैला रहे हैं। ऑटो व रिक्शा चालकोंं को कोई रूट तय नहीं होने से यह गिने-चुने मार्गों पर ही दौड़ रहे हैं, जिससे शहर में जाम तक स्थिति बन जाती है। हाल ये है कि ज्यादातर ऑटो व ई-रिक्शा गुलाब बाग से स्टेशन रोड और केन्द्रीय बस स्टैण्ड की तरफ ही दौड़ लगाते दिख जाएंगे। इन वाहनों को व्यवस्थित करने को लेकर भी कोई ध्यान नहीं देने से ये मनमर्जी से संचालित हो रहे हैं। वहीं, शहर में यातायात पुलिस की ओर से ध्यान देने ये अव्यवस्था फैल रही है। यातायात पुलिस केवल गुलाब बाग, बस स्टैण्ड समेत कुछ प्वाइंटों तक सीमित है।
अनाडिय़ों के हाथ में स्टेयरिंग, दूसरों के लिए मुसीबत

बता दें शहर में कई ऑटो और ई-रिक्शा तो तय उम्र से कम के चालक इन्हें चला रहे हैं। वह कई के पास से लाइसेंस तक नहीं है। वहीं, सबसे बड़ी बात ये है कि इन्हें यातायात नियमों का जरा भी ज्ञान नहीं है। सवारी उठाने के लिए ये बिना वाहन को साइड में लिए या फिर इंडीकेटर दिए ही बीच रास्ते में अचानक रोक देते हैं। जिससे कई दफा पीछे आ रहा वाहन इनसे टकरा जाता है। ऐसे में कई दफा झगड़े की नौबत तक बन गई है। वहीं, ये वाहन चालक जहां मर्जी आती है, वहां अपना वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है।
जनसुनवाई में की शिकायत, डीएम ने माना गंभीर

यहां पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई के दौरान वयोवद्ध समाजसेवी वेदप्रकाश गुप्ता ने जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी को मामले में शिकायत की। गुप्ता ने कह कि शहर में ऑटो और ई-रिक्शा की भीड़ हो गई है। ये ट्रेफिक नियमों से बेपरवाह हैं और मनमर्जी से सडक़ों पर वाहन रोक देते हैं जिससे दूसरे वाहनों के खतरनाक साबित हो रहे हैं। जिस पर जिला कलक्टर ने मामले को गंभीर माना। डीएम ने आगामी सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में इसको लेकर चर्चा कर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
इन मार्गों पर दौड़ रहे ऑटो व ई-रिक्शा

शहर में प्रमुखतय ऑटो व ई-रिक्शा गुलाब बाग चौराहे से मण्डी होते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हैं। इसी तरह से गुलाब बाग से गुरुद्वारा से पुरानी नगर परिषद से कोतवाली, ुपुरानी सब्जी मण्डी से गुलाब, केन्द्रीय बस स्टैण्ड और जगदीश तिराहे जाते हैं। वहीं, गुलाब बाग से जगदीश तिराहा, हाउसिंग बोर्ड, नवीन जिला अस्पताल और जगदीश तिराहे से सैंपऊ रोड की तरफ बड़ी संख्या में ऑटो व टैम्पो संचालित होते हैं। इसके अलावा केन्द्रीय बस स्टैण्ड से राजाखेड़ा बाइपास, आरएसी लाइन की तरफ इनकी अच्छी आवाजाही रहती है।
तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक सवार दंपति को रौंदा

सिलावट रोड पर वन विभाग की नर्सरी के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। जिसमें पति और पत्नी गंभीर घायल हो गए। ट्रैक्टर ने एक राहगीर किशोरी को भी चपेट में ले लिया। जिससे वह भी घायल हो गई। तीनो को राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह उप जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिनाहट की तरफ से आ रही एक बाइक को राजाखेड़ा की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टककर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक संदीप पुत्र करुआ निवासी मालोनीखेड़ा जिला आगरा एवं सोनल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में पैदल अपने गांव की ओर जा रही कुमकुम पुत्री दुसाशन जाटव को भी चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलने पर राजाखेड़ा पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच गई घायलों को एंबुलेंस से राजाखेड़ा अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज कराया गया। संदीप की हालत ज्यादा गंभीर होने से उसे उनके परिजन आगरा के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। जानकारी देते हुए घायल सोनल ने बताया की वह अपने पति के साथ अपने भाई को देखने के लिए आगरा जा रही थी जो कैंसर से पीडि़त है। रास्ते में जाते हुए राजाखेड़ा सिलावट रोड पर नर्सरी के पास एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।

Hindi News / Dholpur / धौलपुर: ऑटो व ई-रिक्शा का मार्ग तय नहीं, शहर में फैल रही अव्यवस्था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.