धौलपुर

सावन: डाकघरों में अब मिलेगा ऋषिकेश, हरिद्वार और संगम का गंगाजल

आगामी 22 जुलाई से सावन के सोमवार शुरू हो रहे हंै। ऐसे में सावन माह में शिवालयों में भगवान शिव के जलाभिषेक व अन्य अनुष्ठानों में गंगाजल की आवश्यकता पड़ती है।

धौलपुरJul 20, 2024 / 10:17 pm

rohit sharma

धौलपुर. आगामी 22 जुलाई से सावन के सोमवार शुरू हो रहे हंै। ऐसे में सावन माह में शिवालयों में भगवान शिव के जलाभिषेक व अन्य अनुष्ठानों में गंगाजल की आवश्यकता पड़ती है। जिसको देखते हुए डाक विभाग ने सावन मास के चलते गंगोत्री से पवित्र गंगा जल मंगाया है। इस बार गंगाजल की अतिरिक्त डिमांड आ रही है।
डाकिया आया है गंगोत्री का गंगाजल लाया हैं यह कोई फिल्मी गाना नहीं बल्कि हकीकत है। अगर आप चार धाम यात्रा पर नहीं जा पा रहे है तो कोई बात नहीं, क्योंकि आपके पास अब गंगोत्री-यमुनोत्री सहित चार धाम का गंगाजल आपको डाकघर उपलब्ध करवाएगा। शहर के प्रधान डाकघर के में सावन माह शुरू होते ही डाक विभाग ने अब गंगोत्री, यमुनोत्री सहित चार धामों का जल मंगाया है। इस पवित्र जल को आप केवल 30 रुपए शुल्क देकर प्रति बोतल खरीद सकते हैं। अगर आपको पवित्र गंगाजल की आवश्यकता है तो आप डाक विभाग से इस पवित्र गंगाजल को प्राप्त कर सकते हैं।
हरिद्वार, वाराणसी जाने की जरूरत नहीं

सावन माह या किसी विशेष तिथि पर पवित्र स्नान करने या भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करने के इच्छुक भक्तों को हरिद्वार, वाराणसी या प्रयागराज जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब वे घर पर ही गंगाजल मिश्रित जल से स्नान कर सकेंगे। भगवान भोलेनाथ का भी गंगाजल से अभिषेक कर सकेंगे।
इस बार गांवों तक पहुंचेगा गंगाजल

लोगों को गंगाजल के बारे में जागरूक करने के लिए इस बार गांव-ढाणी स्तर पर डाक विभाग गंगाजल मुहैया करवाएंगा। गांव के डाकघर काउंटर पर कम से कम 10 बोतल, तहसील कार्यालय पर 50 बोतले, कस्बा स्तर पर 100 से 150 गंगाजल बोतल उपलब्ध करवाई जा रही है।
संभागीय आयुक्त ने इंदिरा रसोइयों का किया औचक निरीक्षण

धौलपुर. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने अन्नपूर्णा रसोईयों का औचक निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने गुरुवार देर शाम मरैना रात्रि चौपाल जाते समय मरैना स्थित अन्नपूर्णा रसोई ग्रामीण का निरीक्षण किया। उन्होंने रसोई की पाकशालाए भण्डार घरए टोकन काउंटर, साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने निर्धारित मेन्यू के अनुरूप गुणवतापूर्ण भोजन तैयार करने एवं प्रत्येक लाभार्थी को निर्धारित मापदंड के अनुसार भोजन उपलब्ध करवाने के लिए संचालको को निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन बोर्ड पर भोजन का मेन्यू लिखने के भी निर्देश दिए।
वहीं उन्होंने शुक्रवार को अन्नूपूर्णा रसोई आंगई का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना गरीबए जरुरतमंद लोगों, दिहाड़ी मजदूरो के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। संभागीय आयुक्त ने कहा कि लाभार्थी का फोटो स्कैनर से फोटो खींचकर समुचित टोकन प्रदान कर भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने रसोई संचालक को साफ सफाई रखने तथा भोजन में मिलिट यानि मोटे अनाज के प्रयोग के लिए निर्देश दिए।
शहर में निकाला तीजा का जुलूस

धौलपुर. मोहर्रम के दौरान ताजियों को दफनाने के बाद शुक्रवार को धौलपुर में प्रसिद्ध तीजे का जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में मोहर्रम पर दफनाने से शेष रहे ताजियों का जुलूस शहर के तलैया से निकाला जाता है। तीजा शहर के प्रमुख मार्ग मोदी तिराहे, दशहरा रोड, जगन चौराहा, सराय गजरा रोड, पुराना डाकखाना होते हुए गडरपुरा, ग्रांडिल, बजरिया, पुरानी सब्जी मण्डी से होते कर्बला पहुंचता है। जहां इन्हें सुपर्द ए खाक किया जाता है। इस दौरान युवाओं ने करतब दिखाए। आगरा से अखाड़े और अलम पहुंचे। तीजा देखने के लिए शहर में देर रात भीड़ जमी रही। प्रसिद्ध तीजे का जुलूस देखने बड़ी संख्या में आगरा, ग्वालियर, दिल्ली, मेरठ, अलीगढ़, मुरैना आदि स्थानों से लोग पहुंंचे।

Hindi News / Dholpur / सावन: डाकघरों में अब मिलेगा ऋषिकेश, हरिद्वार और संगम का गंगाजल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.