#Machkund Mela news dholpur: धौलपुर. भगवान श्रीकृष्ण की लीला और महाराज मचुकुंदु की भक्ति को समर्पित देवछठ लक्खी मेले में शुक्रवार को तीर्थराज मचकुंड पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और धौलपुर के आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर मचकुंड परिसर में स्थित मंदिरों में दर्शन किए। इसके बाद श्रद्धालु परिक्रमा करते हुए मचकुंड परिसर से बाहर चले गए। इस बार प्रशासन ने आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए।
मचकुंड में स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर घाट पर गोताखोरों की नियुक्ति की गई। हालांकि, ईश्वर की अनुकंपा से इन गोताखोरों की आवश्यकता ही नहीं पड़ी। प्रशासन ने इनके अतिरिक्त रिजर्व में भी गोताखोर रखे थे।
मेले में प्रशासन और पुलिस की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गईं। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह मेला व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। मेला अधिकारी एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर व एसडीएम भारती भारद्वाज पूरे वक्त निगरानी करते रहे। बड़ी संख्या में कर्मचारी और करीब 400 पुलिसकर्मी व्यवस्थाओं को संभालने में लगे रहे।