– आरोपित कर चुका है करोड़ों रुपए की ठगी धौलपुर. धौलपुर में साइबर ठगी के मास्टर माइंड के रूप में कुख्यात हुए आरोपित देवराज परमार को साइबर थाना और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में धरदबोचा। आरोपित की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपित ने शहर की एक वृद्ध महिला को अमेरिका में रह रहे उसके दोहिता के नाम पर 6.70 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपित ज्यादातर अन्य राज्यों के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था। आरोपित अभी तक करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है।
सीओ शहर मुनेश मीणा ने बताया कि गत दिनों शहर की हाउसिंग बोर्ड निवासी 79 वर्षीय महिला ने पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा से मिलकर अपने साथ हुई साइबर ठगी जानकारी दी। महिला ने मामले में गत 28 अक्टूबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि उसका दोहिता मुदित जो कि अमेरिका में रहता है। उसकी आवाज में उसे फोन करके वीजा एजेंट की मां बीमार होने एवं बाद में मृत्यु होने पर अस्पताल वालों के शव नहीं देने के नाम पर महिला से 6.70 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने की बात की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हो गई। सीओ मीणा ने बताया कि गत 13 नवम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि दस हजार का इनामी और साइबर मामले में वांछित आरोपित देवराज परमार उर्फ देवू पुत्र बलवीर राजपूत निवासी महाराणा प्रताप नगर थाना निहालगंज कही जाने की फिराक में आगरा रोड पर एक ढाबे के पास ओवरब्रिज के नीचे खड़ा है। जिस पर साइबर और डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित देवराज परमार को धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपित पूर्व में होमगार्ड में रह चुका है। कार्रवाई में साइबर थाने के हैड कांस्टेबल मनोज कुमार, डीएसटी के हैड कांस्टेबल दीनदयाल शर्मा, ईश्वर दयाल, कांस्टेबल राजकुमार, नवनीत कुमार, अशोक कुमार, योगेश कुमार, गजेन्द्र, हजारीलाल इत्यादि शामिल रहे।