धौलपुर. त्योहार पर घर लौटने वाले यात्रियों का सिलसिला जारी रहा। धौलपुर से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ नजर आई। स्टेशन पर यात्री अपनी-अपनी टे्रेनों का इंतजार करते दिखे। इसमें मुंबई, भोपाल, झांसी, उज्जैन, दिल्ली, अमृतसर इत्यादि स्थानों को जाने वाली ट्रेनों में खासी भीड़ दिखी। हालात ये थे कि स्लीपर कोच भी जनरल जैसे नजर आए। स्लीपर कोचों में यात्री गेट के पास और इधर-उधर प्रयास कर बैठे दिखे। उधर, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ और स्टेशन प्रबंधक को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यात्रियों को ट्रेन में सवार करने में मदद के निर्देश दिए हैं।
सामान्य कोच में चढ़ नहीं पाए यात्री कई ट्रेनों के सामान्य कोच पहले ही फुल आ रहे थे। जिस पर धौलपुर स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने से कई यात्री वंचित रह गए। इसमें विशेष कर महिला और बच्चे शामिल थे। पुरुष यात्री जैसे-तैसे धक्का देकर सवार हो गया लेकिन वह भी दरवाजे के पास ही खड़ा दिखा।
आगरा मंडल में चलाई जा रहीं 80 स्पेशल ट्रेनें आगरा मंडल में दिवाली और छठ पूजा को लेकर अतिरिक्त स्पेशन ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जा रहा है। हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि हर साल दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं। यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में द-.तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं। इसको लेकर रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया है।