dholpur, राजाखेड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात डकैत जगजीवन परिहार गिरोह के इनामी बदमाश नरेश ठाकुर को गिरफ्तार किया है। जो राजाखेड़ा में वर्ष 2006 मे हुए 7 जनों के हुए सामूहिक अपहरण कांड में शामिल था। आरोपित करीब 18 साल से फरार चल रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
उप निरीक्षक सुगन सिंह ने बताया कि रेंज आईजी भरतपुर राहुल प्रकाश, एसपी सुमित मेहरड़ा व मनियां सीओ राजेश शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत 18 साल से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश नरेश ठाकुर पुत्र बाबूसिंह निवासी बहरारे देवगढ़ जिला मुरैना को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि 2006 में उस समय के कुख्यात दस्यु जगजीवन परिहार के गिरोह ने राजाखेड़ा क्षेत्र के 7 लोगों की पकड़ कर ली थी। जिसने राजास्थान ओर मध्यप्रदेश राज्य में हडक़ंप मचा दिया था और तत्कालीन गृहमंत्री व अन्य मंत्रियो ने लगातार कैम्प कर पहली बार हेलीकॉप्टर से बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया था। इस मामले में बदमाश नरेश आरोपी था। कार्रवाई में एएसआई हाकिम सिंह, कांस्टेबल अरविंद, विनोद एवं कुलदीप शामिल रहे।