धौलपुर

कलक्टर साहब…सरपंच अपने समर्थकों के निजी कार्यों में लगा रहे विकास की राशि

पंचायत समिति राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत सिंघावली कला के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी ग्राम विकास के लिए आने वाले धन का उपयोग आगामी चुनावों के मद्देनजर अपने समर्थकों के निजी कार्यों को पूरा करने के लिए काम में लगा रहे हैं।

धौलपुरDec 30, 2024 / 04:56 pm

Akshita Deora

ग्राम पंचायतों के आसन्न चुनावों और उन्हें जीतने के प्रयासों में जनप्रतिनिधियों ने सरकार से विकास कार्यों के लिए प्राप्त धन से वोटरों के निजी कार्यों में लगाने से नाराज लोगों ने शिकायत जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद और उपखंड़ अधिकारी को देवेंद्र शर्मा व गणेश मुद्गल के नेतृत्व में की है।
नागरिकों ने बताया कि पंचायत समिति राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत सिंघावली कला के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी ग्राम विकास के लिए आने वाले धन का उपयोग आगामी चुनावों के मद्देनजर अपने समर्थकों के निजी कार्यों को पूरा करने के लिए काम में लगा रहे हैं। जिनमें खरंजे के नाम पर लोगों के घरों के चबूतरे कंक्रीट से बनाए जा रहे हैं। यह कार्य किसी एक जगह नहीं वरन लगभग हर पंचायत में हो रहा है। जिससे वोटरों को लुभाया जा सके। ग्रमीणों का आरोप है कि यह सरासर सरकारी धन से वोट खरीदने का प्रयास है। और ऐसे सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध गबन की धाराओं के साथ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें

Madan Dilawar: 9 जिले रद्द होने के बाद मदन दिलावर का बड़ा बयान, बोले- भविष्य में सरकार इस आधार पर बनाएगी नए जिले

टैक्स पेयर्स के साथ धोखा

मुदगल व अन्य के अनुसार लोकसेवकों के साथ जनप्रतिनिधियों की यह मिलीभगत गभीर अपराध तो है ही देश के टैक्सपेयर्स के धन का दुरुपयोग कर उनके साथ भी बड़ा धोखा है। अभी वर्तमान में भी सिंघावली कला से राजाखेड़ा मार्ग पर जादौन कोल्ड स्टोर के सामने भी बनाए गए विशाल आवासीय भवन के आगे खरंजे के नाम पर चबूतरा का निर्माण करवाया गया है। जिससे यहां दुर्घटनाओं का ब्लैक स्पॉट तो बन ही जाएगा मानसूनी मौसम या बारिश के दौरान जलभराव की समस्या भी तैयार हो जाएगी।
लोगों के अनुसार यह सरकारी धन के निजी दुरुपयोग का इकलौता उदाहरण नहीं है वरन पंचायत में 30 से अधिक जगहों पर इसी प्रकार के निर्माण भारी लागत से करवाए गए हैं जो निहायत निजी उपयोग के लिए है। ग्राम पंचायतों के चुनाव आसन्न है और इसी के मद्देनजर इस प्रकार के निर्मार्णों की बाढ़ आ गयी है एवं पूर्व में निर्मित कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है एवं किया जा रहा है और जो कार्य कराये जा रहे है वह भी मापदण्डानुसार नहीं है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan District News: छिड़ी जुबानी जंग, भाजपा बोली वोटों के लिए बनाए जिले तो क्या बोले पूर्व सीएम अशोक गहलोत?

कई शिकायतें आई हैं। जिनकी जांच के लिए सोमवार को कनिष्ठ अभियंताओं को पाबंद किया जाएगा।

-रामदीन गुर्जर, विकास अधिकारी पंचायत समिति राजाखेड़ा

समिति से जांच की मांग

नागरिकों ने ऐसे सभी कार्यों की जांच उच्च स्तरीय समिति से करवाकर जांच पूर्ण नहीं होने तक कार्यकारी संस्था को किसी भी प्रकार का भुगतान रोकने की मांग की है। साथ ही ऐसे सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी व इनको प्रमाणित करने वाले उच्चाधिकारियों की भी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है जिससे जनता के धन के दुरुपयोग की परंपरा को रोका जा सके।

Hindi News / Dholpur / कलक्टर साहब…सरपंच अपने समर्थकों के निजी कार्यों में लगा रहे विकास की राशि

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.