धौलपुर. शहर में किसी भी सडक़ से निकलने पर रात में आपको अंधेरा दिख जाएगा। मोहल्ले और कॉलोनियों की बात तो छोड़ दीजिए मुख्य मार्गों पर भी अंधेरा छाया रहता है। लोगों को रात के समय निकलने में वारदात की आशंका बनी रहती है। उधर, नगर परिषद की ओर से दिवाली के त्योहार पर शहर में सैकड़ों स्ट्रीट लाइटें लगाने का दावा किया गया लेकिन इसके बाद भी जगह-जगह अंधेरा दिख जाएगा। वहीं, जिन लोगों पर लाइट लगाने का जिम्मा है, कभी उनकी मॉनिटरिंग नहीं की गई। अगर प्वाइंटों को चेक कर लिया जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी। अधिकारियों ने लाइटें लगने के बाद इनकी जानकारी तक नहीं ली।
गौरतलब रहे कि बरसात के बाद में शहर में रही सही स्ट्रीट लाइटें खराब हो गई। बरसात गुजरने के बाद त्योहार आने पर नगर परिषद की ओर से मुख्य सडक़ मार्गों पर स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं थी लेकिन इसके बाद भी कई मुख्य सडक़ों पर अंधेरा पसरा हुआ है। यहां स्टेशन रोड पर रात में अंधेरा रहता है। यहां केवल खंभे लगे हैं लेकिन स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। रात के समय आने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
केवल वीआईपी इलाकों का रखा ध्यान बता दें कि त्योहार में नई लाइटें लगाने में जिम्मेदारों ने वीआईपी इलाकों को पूरा ख्याल रखा जिससे किसी तरह की शिकायत नहीं मिले। शहर में अभी भी कई इलाकों में अंधेरा पसरा हुआ है। लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।