धौलपुर

कोहरे में ट्रक में घुसी कार, चालक की मौत, दो अन्य घायल

सीजन के पहले घने कोहरे ने शुक्रवार को दस्तक देते ही हाइवे पर हाहाकार मचा दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई संख्या 44 स्थित सागरपाडा के पास कोहरे की वजह से तीन अलग-अलग हादसे सामने आए। इसमें एक हादसे में ग्वालियर की तरफ जा रही कार एक ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार की छत उड़ गई और चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य घायल हो गए।

धौलपुरJan 03, 2025 / 07:23 pm

Naresh

– हाइवे पर 200 मीटर के दायरे में एक ट्रक खोखा पर चढ़ा और एक बस भी टकराई
– राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सागरपाडा के पास की घटनाएं

धौलपुर. सीजन के पहले घने कोहरे ने शुक्रवार को दस्तक देते ही हाइवे पर हाहाकार मचा दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई संख्या 44 स्थित सागरपाडा के पास कोहरे की वजह से तीन अलग-अलग हादसे सामने आए। इसमें एक हादसे में ग्वालियर की तरफ जा रही कार एक ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार की छत उड़ गई और चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य घायल हो गए। वहीं, एक ट्रक सडक़ किनारे टायर पंचर जोडऩे के रखे खोखा पर जा चढ़ा। जबकि एक वीडियोकोच बस भी आगे चल रहे वाहनों से जा भिड़ी। जिसमें कुछ सवारी मामूली रूप से चोटिल हो गई। हादसों की वजह से कुछ देर के लिए हाइवे पर यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची सागरपाडा चौकी पुलिस ने घायलों को तुरंत निकलवा कर इलाज के जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं, क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारू करवाया।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6.30 बजे आगरा की तरफ से एक कार ग्वालियर जा रही थी। घना कोहरा होने से चालक को आगे चल रहा वाहन नहीं दिखा और कार ट्रक से तेज रफ्तार से जा टकराई। हादसा इस कदर था कि कार की छत पूरी तरह खत्म हो गई। घटना में कार चालक महेन्द्र रावत निवासी डबरा जिला ग्वालियर की मौत हो गई जबकि सवार प्रसून (19) पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी ऊषा कॉलोनी जिला ग्वालियर एवं पारस गुप्ता (24) पुत्र पवन गुप्ता निवासी रघुनगर डबरा जिला ग्वालियर हो गए। पुलिस ने घायलों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। खास बात ये रही कि कार के एयरबैग खुलने के बाद भी चालक नहीं बच पाया।

Hindi News / Dholpur / कोहरे में ट्रक में घुसी कार, चालक की मौत, दो अन्य घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.