बसेड़ी बयाना मार्ग रोड़ पर कोटरा गांव के समीप एक चलती कार का टायर निकलने से कार अनियंत्रित होकर पलट ( car accident in Dholpur ) गई। जिसमें सवार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर बसेड़ी पुलिस मौके ( uncontrolled Car overturned ) पर पहुंची तथा शव को बसेड़ी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला ( dholpur crime news ) थाना प्रभारी लल्लू राम मीणा ( dholpur police ) ने बताया कि सरमथुरा थाना के गांव दुर्गसी निवासी भंवर स्वरूप मीणा उम्र 55 वर्ष जयपुर से वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान ( uncontrolled car overturned ) उनकी कार का पिछला टायर निकल गया जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट ( Car overturned ) गई। जिससे भंवर स्वरूप की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक बाड़ी क्षेत्र की उमरेह गांव में आयुर्वेद विद्यालय में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत थे।
मंगलवार को होगा पोस्टमार्टम पुलिस ने बताया कि मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। यहां मंगलवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी यह खबरें भी पढ़ें… राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे, कुम्भलगढ़ में जमी बर्फ, शीतलहर से तीन डिग्री तक गिरेगा पारा